शाहरुख को बेटा मानने वाले दिलीप कुमार की संपत्ति होगी अब इनकी, जानिए !

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड की स्ट्रीक टूट गई. दिलीप कुमार ने बेहतरीन अद्कारी से ना सिर्फ लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी बल्कि बॉलीवुड को एक बेहतरीन नगीना भी दिया. दिलीप कुमार लबे समत से बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार उन्होंने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड में दिलीप कुमार साहब जैसा बेहतरीन अदाकार पैदा होना शायद ही मुमकिन हो और वे सिर्फ यादों में रह गए हैं

dilip kumar passed away know legendary actor dialogue in Bollywood filmsशाहरुख खान को दिलीप कुमार अपना बेटा मानते थे और शाहरुख खान भी दिलीप कुमार को अपने पिता समान मानते थे। शाहरुख और दिलीप कुमार में काफी गहरे रिश्ते थे।

98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था। हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। जब दिलीप कुमार का निधन हुआ था उस समय शाहरुख खान दुबई में थे और उन्हें जैसे ही दिलीप कुमार के निधन की खबर पता चली वे तुरंत फ्लाइट पकड़कर मुंबई आ गए। मुंबई आते ही शाहरुख खान अपने घर ना जाते हुए सबसे पहले दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर का दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे।

Dilip Kumar Death Shahrukh Khan Was Seen With Saira Banu After Demise Of  Veteran Actor Dilip Kumar, See Photos | Dilip Kumar के पार्थिव शरीर के पास  रोती हुईं Saira Banu काशाहरुख खान के संबंध दिलीप कुमार के परिवार के साथ भी काफी अच्छे थे। दिलीप कुमार की मौत पर शाहरुख खान जब उनके घर पहुंचे तो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को सांत्वना देते हुए शाहरुख की की काफी तस्वीरें वायरल हुई थी जिसे लोगों ने काफी सराहा था। जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक्टिव रहने के दौरान काफी संपत्ति अर्जित की थी।

दिलीप कुमार 6800 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक थे। ऐसे में बताया जा रहा है कि अब उनकी मौत के बाद उनकी यह पूरी संपत्ति का मालिकाना हक उनकी पत्नी सायरा बानो और उनके बच्चों को मिल जाएगा।

Leave a Comment