शाहरुख खान बने बॉलीवुड के पहले स्टार जिन्हे यूएई ने हैप्पीनेस कार्ड से किया सम्मानित, जानिए इसके फायदे ?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और यूएई का रिश्ता काफी पुराना और मज़बूत है शाहरुख़ ऐसे पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी थे जिन्हे गोल्डन वीज़ा से नवाज़ा गया था इसके बाद शाहरुख़ खान को अभी दुबई पर्यटन का अम्बेसडर बनाया गया था जहा उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था

अब यूएई सरकार ने बॉलीवुड के किंग खान को हैप्पीनेस कार्ड से सम्मानित किया है, यूएई नेबुधवार, 13 अप्रैल को दुबई में जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) द्वारा शाहरुख़ को इस कार्ड से नवाज़ा गया है।

रेजीडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय ने ट्वीट कर लिखा है की “जीडीआरएफए दुबई बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का स्वागत करता है उन्हें हैप्पीनेस कार्ड प्रदान करना है जो उनकी ख़ुशी का जरिया बन सके जिससे वो कई ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है ।”

हैप्पीनेस कार्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने प्रवास के दौरान बहुत बड़ी छूट, और कई तरह के ऑफर्स देता है, इस हैप्पीनेस कार्ड में वह सब कुछ शामिल है जिसे आप खरीदने की सोच सकते है। ये कार्ड केवल उपयोगकर्ता के यूएई में ठहरने की अवधि तक मान्य होता है, लेकिन अगर वाह फिर से यूएई आते है तो उन्हें नई ब्रांड कार्ड फिर से मिल जाता है।

21 दिसंबर, 2020 को दुबई में रेजीडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय ने ALSAADA टूरिस्ट कार्ड या हैप्पीनेस कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की।

Leave a Comment