अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 4 साल बाद मैदान पर वापसी की. उन्होने काउंटी चैंपियनशिप सीजन में एसेक्स को केंट के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली. 37 साल के कुक ने अपना 70वां फर्स्ट क्लास शतक 262 गेंदों पर पूरा किया. इस दौरान उन्होने 11 चौके जमाए.
कुक की इस शानदार पारी का अंत ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने किया. कुक के ओपनिंग जोड़ीदार निक ब्राउन ने 107 रन बनाए, लेकिन डान लॉरेंस एलबीडब्ल्यू आउट हुए. एसेक्स ने दिन की समाप्ति 272/4 के स्कोर के साथ की.
कुक ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार निक ब्राउन के साथ 220 रन की साझेदारी की. याद दिला दें कि एलिस्टर कुक ने चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12,472 रन बनाए हैं, जो कि इंग्लिश बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. बता दें कि इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद कई लोगों ने एलिस्टर कुक ने अपने संन्यास पर यू-टर्न लेने की गुजारिश की थी. मगर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एसेक्स के लिए समर्पित रहने का फैसला किया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने नवंबर में एसेक्स के साथ दो साल का अनुबंध किया.
हैंपशायर ने साउथैम्प्टन में खेले गए मैच में समरसेट को महज 180 रन पर ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने दो विकेट लिए. इसके बाद जो वेदरले और इयान हॉलैंड ने अविजित शतकीय साझेदारी की. वहीं एशेज सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्षरत रॉरी बर्न्स (41) और ओली पोप (40*) ने सरे के लिए वारविकशायर के खिलाफ उपयोगी योगदान दिए. सरे ने 168/3 का स्कोर बनाया और एजबेस्टन में बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका.