सनी के दीवाने थे ओसामा बिन लादेन, घर से बरामद हुई थीं फिल्मों की कैसेट, आखिरी वक़्त में देख रहे थे ये फिल्म

पाकिस्तान में एक जैश-ए मोहम्मद का ठिकाना खत्म होने से आतंकवाद खत्म नहीं हो गया है।

वहां ना जाने ऐसे कितने आतंकी ठिकाने हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है उस आतंकवादी के बारे कुछ सीक्रेट बातें जो दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी माने जाते थे। बता दें कि साल 2011 में अमरीका ने दुनिया के खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में एक सीक्रेट मिशन के तहत मार गिराया था।

sunny leone

सनी के दीवाने थे ओसामा बिन लादेन
कहते है चाहे आम इंसान हो या आतंकवादी हर कोई किसी ना किसी से प्यार होता है। भले ओसामा को सनी लियोनी से कभी मिलने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन वो सनी लियोनी के बड़े दीवाने थे। ये राज ओसामा बिन की मौत के बाद खुला, जब उनके रहने वाली जगह पर सनी लियोनी की फिल्मों की सीढ़ियां मिली थी। जैसे दुनिया में सनी लियोनी के करोड़ों दीवाने हैं ठीक वैसे ही ओसामा बिन लादेन भी उनके दीवाने थे।

sunny leone

अकेले में देखा करते थे सनी लियोनी की फिल्म
खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन सनी लियोनी की अडल्ट फिल्मों को अकेले में देखा करते थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लादेन की मौत के बाद उनके घर पर सनी की फिल्मों की कई सीढ़ियां बरामद हुई थी।

मौत के वक्त भी देख रहा था सनी की फिल्म
फिल्म निर्देशक दिलीप मेहता द्वारा सनी लियोन के जीवन पर बनाई गई डॉक्युमेंट्री ‘मोस्टली सनी’ में भी इस बात का जिक्र किया गया है। दावा तो यहां तक किया जाता है कि जिस वक्त सील कमांडोज लादेन को मारने के लिए उसके घर में घुसे, उस वक्त वो सनी लियोनी की ही फिल्में देख रहा था। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

साभार

Leave a Comment