टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी हमेशा से ही शो ऑफ वाली चीजों से दूर रहे हैं. उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए जो संघर्ष किया हैं उसे वे आज तक नहीं भूले हैं. इसलिए वे हमेशा खुद को एक आम इंसान की तरह ही ट्रीट करते हैं.
उनके अंदर घमंड नाम की चीज नहीं हैं. यही चीज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं. इसी बात का सबूत देते हुए आज हम आपको शमी की कुछ ख़ास दिल छू लेने वाली तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
1. मोहम्मद शमी का ताल्लुक एक किसान परिवार से है. ऐसे में वह आज भी जब घर होते हैं तो प्रैक्टिस के लिए खेतों पर चले जाते हैं.
2. खेतों पर वह जमकर पसीना बहाते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं थी.
3. लॉकडाउन के दौरान मोहम्मद शमी ने महानगरों से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को मदद कर लोगों का दिल जीता था.4. ये तस्वीर तब की जब शमी के पिता का इंतकाल हो गया था. शमी ने वालिद की क’ब्र की मिट्टी खुद ही निकाली थी. किसी बेटे के लिए ये काम करना बहुत भारी होता है.
5. शमी जब अपने पैतृक अवास पर होते हैं तो बागों की सैर खूब करते हैं.6. शमी कभी चैरिटी में पीछे नहीं रहते. ये तस्वीर इसका सबूत है. 7. बच्चों के बीच मस्ती करते हुए शमी. बच्चों ने साथ सेल्फी लेते शमी.8. बिजी शेड्यूल होने के बावजूद शमी कॉलेज छात्रों से मिलने गए. तस्वीर मुरादाबात के एक कॉलेज की है.9. मोहम्मद शमी की पौधारोपण की एक तस्वीर. शमी पर्यावरण को लेकर भी सजग रहते हैं.
10. पैसा, शोहरत आने के बाद भी शंमी में जरा भी घमंड नहीं है. आम लोगों के बीच होली मनाते हुए.
11. शमी को पैट से काफी प्यार है. उनकी पालतू जानवरों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर मिल जायेंगी.