बॉलीवुड के कलाकारों के लोग फैन होते हैं! इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा होती है! लोगों के लिए यह बॉलीवुड एक्टर रोल मॉडल का काम करते हैं! बहुत सारे अभिनेताओं को जब हम पर्दे पर देखते हैं तो हमें उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होता है! 50 साल पार कर चुके यह अभिनेता आज भी पर्दे पर युवा दिखाई देते हैं! और काफी फिट दिखाई देते हैं! हर किसी की इच्छा रहती है कि वह भी इन बॉलीवुड स्टारों के जैसे युवा रहे! मगर आम आदमी के लिए यह सब मुमकिन नहीं होता! 50 साल की उम्र में आम इंसान को उम्र दराज या बुढा कहा जाने लगता है! जबकि दूसरी तरफ इन्हीं सितारों को 50 साल पार करने के बाद भी युवा ही कहा जाता है!
उदाहरण के लिए यहां पर हम सलमान खान को देख सकते हैं!सलमान खान की उम्र 55 साल है! मगर फिर भी लोग उन्हें सलमान भाई कहते हैं! मगर अगर उनकी जगह कोई आम आदमी होता तो शायद उससे सलमान अंकल कहकर बुलाया जाता! ऐसा बहुत सारे बॉलीवुड स्टारों के बारे में कह सकते हैं! अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन यह सभी इसी लिस्ट में आते है! यह सभी हीरो 55 साल की उम्र के आसपास हैं!
यूं तो यह बॉलीवुड सितारे काफी फिट है! इनके शरीर पर फैट नहीं होता है! मगर उम्र किसी के लिए नहीं रुकती! अगर इन्हें ध्यान से देखा जाए तो यह सितारे भी अपनी उम्र के हिसाब से इतने ही दिखाई देते हैं! जैसे कि आम इंसान! मगर जब इन सितारों से उनकी खूबसूरती और फिटनेस के बारे में पूछा जाता है तो यह हीरो इसके पीछे कोई न कोई वजह बता देते हैं! जबकि असल वजह घंटों का मेकअप होता है! जो इन्हें जवान दिखाता है!
फिल्मों के लिए भी जब यह लोग शूट करते हैं तो कई घंटे मेकअप को देने होते हैं! ऐसा बॉलीवुड हीरो के साथ ही नहीं बल्कि हीरोइनों के साथ भी होता है! जब भी इन सितारों को बिना मेकअप के देखा जाता है कोई भी नहीं कह सकता कि यह अपनी उम्र से छोटे लग रहे हैं! बल्कि जिस उम्र का जो अभिनेता है उसी उम्र के यह लोग दिखाई देते हैं!