सलमान के बर्थडे पर नजर आई सलमान की नई गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में कैटरीना-लुलिया को दे रही मात

बीते 27 दिसंबर के दिन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपना 56 वा जन्मदिन मनाया। लेकिन सलमान को अपना यह जन्मदिन भी अपनी जीवनसंगिनी के बिना ही बिताना पड़ा होगा जी हां दोस्तों सलमान खान की शादी को लेकर अब तक किसी भी प्रकार की कोई खबर नहीं आने से उनके फैंस हमेशा से ही नाराज रहते हैं। लेकिन इस बर्थडे पार्टी में ऐसा कुछ दिखाई दिया जिससे एक बार और सलमान की शादी की उम्मीद है जाग चुकी है।

कोन है सलमान की ये नयी गर्ल फ्रेंड
वैसे तो अभी तक सलमान खान का नाम कई सारी हसीनाओं के साथ जोड़ा जा चुका है जिनमें कैटरीना कैफ ऐश्वर्या राय और जैकलीन फर्नांडिस जैसी हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री आ शामिल थी। लेकिन अंत में सलमान खान को निराशा ही हाथ लगी और वे सिंगल ही रह गए। लेकिन सलमान की बर्थडे पार्टी में एक हॉलीवुड की अभिनेत्री दिखाई दी जिनका नाम है सामंथा लॉकवुड।

salman khan and samantha lockwood - Newstrendसलमान ने अपने 56 वे जन्मदिन की पार्टी पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस के मनाई। इस वक्त बॉलीवुड के कई सारे कलाकार और सलमान के करीबी दोस्त इस बर्थडे पार्टी में उपस्थित रहे और सभी ने सलमान की इस बर्थडे पार्टी को काफी एंजॉय किया। लेकिन सभी की नजर हॉलीवुड की अभिनेत्री सामंथा लॉकवुड पर भी जा टिकी हुई थी।

The stunning Hollywood actor Samantha Lockwood makes her way to Bollywood!  | News24सलमान के बर्थडे पर आई नजर
आखिर कैसे हॉलीवुड की जो हसीना सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंच गई। बता दें कि इससे पहले यह अभिनेत्री बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन से भी मिल चुकी है। सामंथा लॉकवुड फिलहाल मुंबई में ही रुकी हुई है। लेकिन सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंची हुई इस हसीना की तस्वीर है वायरल होते ही एक बार फिर सलमान के नए अफेयर की चर्चा होने सुर्खियां बटोर ना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment