सलमान खान के फोटो पर फैंस ने चढ़ाया दूध, एक्टर ने बोली दिल जीतने वाली बात, जमकर हो रही तारीफ

सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ रिलीज हो गई है और इसे देखने के लिए सलमान के फैंस भी एक्साइटेड हैं। हाल ही में फैन्स के एक्साइटमेंट का एक वीडियो सलमान ने शेयर किया था, जिसमें फैन्स थिएटर में पटाखे फोड़ते दिखे थे। अब एक्टर ने एक और क्लिप शेयर की है जिसमें उनके फैन्स फिल्म के पोस्टर पर दूध डाल रहे हैं। हालांकि सलमान ने एक बार फिर फैन्स से अपील की है कि वे ऐसा काम न करें।

फॉलाेअर्स भी कर रहे सलमान को सपोर्ट
सलमान ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो सारे फैन्स से मेरी रिक्वेस्ट है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता।” सलमान के इस पोस्ट के बाद उनके फॉलोअर्स भी उनकी इस बात पर अपनी सहमति जता रहे हैं।

साउथ में फेमस है पाल अभिषेकम
फिल्म स्टार्स के पोस्टर्स को दूध से नहलाने की यह घटना ज्यादातर साउथ इंडिया में देखी जाती है। जहां लोग फिल्म स्टार्स को भगवान की तरह पूजते हैं। इसलिए वे उनकी फिल्मों के पोस्टर्स को दूध से नहलाते हैं। इसे पाल अभिषेकम कहा जाता है। लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्य अच्छा होता है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स रजनीकांत, कमल हासन, अजीत, विजय के फैन्स को अक्सर यह करते हुए देखा जा सकता है।

Leave a Comment