भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मानी जाने वाली आईएएस की परीक्षा साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने प्रश्नों के कारण सुर्खियों में रहती है. गौरतलब है कि ये परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है. इसमें तीन चरण होते हैं. पहला और दूसरा चरण लिखित जो कि प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के रुप में होता है इसके बाद आता है साक्षात्कार.
साक्षात्कार को पास करने के बाद ही आप समाजसेवा कर सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार के दिमाग को भ्रमित करने वाले सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. दरअसल वो उम्मीदवार के कठिन समय में निर्णय लेने के लिए पहचान की जाती है. इस दौरान कभी-कभी डबलमीनिंग वाले सवाल भी पूछ लिए जाते हैं. इन प्रश्नों के पूछे जाने के दौरान आप अपने आपको असहज भी महसूस कर सकते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रश्नों से रुबरु करवाएंगे.
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?
जवाबः सिर के बाल
सवालः आपके सामने गोल-गोल क्या लटक रहा है?
जवाबः लड़की ने बड़ी ही शालीनता से इसका उत्तर दिया और कहा कि मेरे आगे गोल लाकेट लटक रहा है.
सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
जवाबः बेर
सवालः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाबः गुजरात राज्य का कच्छ जिला भारत का सबसे बड़ा जिला है.
सवालः सास-बहू मंदिर कहां पर स्थित है?
जवाबः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में.
सवालः दुनिया की सबसे खूबसूरत वृद्ध महिला का क्या नाम है और वो कितने वर्ष की है?
जवाबः दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का नाम क्रिस्टी ब्रिंकले हैं. इनकी उम्र 67 साल है.
सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को
सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान
सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी
News source- akhbaartimes