Indian Motorcycle एक अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और दुनिया भर में अपने हैवी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए मशहूर है। अब कंपनी ने अपने पारंपरिक व्हीकल पोर्टफोलियो से अलग हटकर एक इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। साइकिल जैसी दिखने वाली ये बाइक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है।
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मॉडल पेश करने में लगे हैं। इसी क्रम में इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorycle) कंपनी ने Super73 के साथ मिलकर एक नई ई-बाइक को पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस अनोखी बाइक को eFTR Hooligan नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

eFTR Hooligan काफी हद तक Super73 की प्रसिद्ध S2 इलेक्ट्रिक बाइक पर आधारित है। इसमें एफटीआर से प्रेरित विंड रिफ्लेक्टर, ज्यादा एग्रेसिव टायर्स दिए गए हैं। देखने में ये एक सामान्य साइकिल जैसी ही है, मजबूत फ्रेम पर तैयार की गई इस साइकिल के फ्रंट रॉड पर फ्रेम के बीच में बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक मेटल बॉक्स से कवर है। लंबी सीट और चौड़े हैंडलबार के साथ ही इसमें डर्ट बाइक वाले टायर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि, इंडियन मोटरसाइकिल एक अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और ये ब्रांड दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक्स के लिए मशहूर है। ख़ास कर क्रूजर सेग्मेंट में इसके पास जबरदस्त व्हीकल लाइनअप है। नई eFTR Hooligan कंपनी के अन्य पारंपरिक मॉडलों से बिल्कुल अलग है, ये न हैवी है और इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते ये पूरी तरह से साइलेंट है।
 कैसा है पावर और परफॉर्मेंस:यहां ये जानना जरूरी है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी पावर और पैडल दोनों से चलाई जा सकती है। थ्रोटल के साथ ही पैडल का भी इस्तेमाल किए जाने पर इसकी स्पीड और रेंज बढ़ जाती है। कंपनी का दावा है कि केवल थ्रोटल पर ये बाइक अधिकतम 20 मील यानी कि 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं पैडल का इस्तेमाल किए जाने के बाद इसकी टॉप स्पीड बढ़ कर 28 मील यानी कि 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ जाती है।
कैसा है पावर और परफॉर्मेंस:यहां ये जानना जरूरी है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी पावर और पैडल दोनों से चलाई जा सकती है। थ्रोटल के साथ ही पैडल का भी इस्तेमाल किए जाने पर इसकी स्पीड और रेंज बढ़ जाती है। कंपनी का दावा है कि केवल थ्रोटल पर ये बाइक अधिकतम 20 मील यानी कि 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं पैडल का इस्तेमाल किए जाने के बाद इसकी टॉप स्पीड बढ़ कर 28 मील यानी कि 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ जाती है।चूकिं इस इलेक्ट्रिक बाइक को अमेरिका में पेश किया गया है, इसलिए ये वहां के स्पीड रेगुलेशन मानकों का पालन करता है। जिसके चलते वहां पर इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। वहीं भारत में अधिकतम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड वाले वाहनों को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 960 Wh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि अधिकतम 75 मील या 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
 भले ही eFTR Hooligan 1.2 देखने में एक सिंपल साइकिल जैसी लगे लेकिन इसकी कीमत कम नहीं है, US मार्केट में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3,999 डॉलर तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार तकरीबन 3,05,625 रुपय के आसपास होगी। इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि कीमत पर गौर करें तो यहां के मार्केट के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक उपयुक्त नहींहोगी।
भले ही eFTR Hooligan 1.2 देखने में एक सिंपल साइकिल जैसी लगे लेकिन इसकी कीमत कम नहीं है, US मार्केट में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3,999 डॉलर तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार तकरीबन 3,05,625 रुपय के आसपास होगी। इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि कीमत पर गौर करें तो यहां के मार्केट के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक उपयुक्त नहींहोगी।