सानिया मिर्जा का खेल से लेकर शादी तक रहा विवाद, मिनी स्कर्ट पर हुआ था बवाल

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर से चर्चा में हैं. पिछले कुछ महीनों से उनके तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही थी. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. शनिवार 20 जनवरी को उन्होंने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें साझा की.

Instagram

सानिया मिर्जा के साथ 2010 में निकाह करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक और शादी की है. पाकिस्तान की एक्टर सना जावेद के साथ अपने शादी की तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. Instagram

03
Instagram

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी को लेकर काफी विवाद हुआ था. 2010 में जब भारतीय टेनिस स्टार ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी का फैसला लिया तो इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. शोएब मलिक से शादी करने का दावा करते हुए आइशा सिद्धिकी सामने आई थी. हालांकि पाक क्रिकेटर ने इससे इनकार किया था. Instagram

04
Instagram

सानिया मिर्जा ने शोएब से जब शादी का फैसला लिया तो उन्होंने अपनी सगाई तोड़ी थी. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ साल 2009 में हैदराबाद में सगाई की थी. 6 महीने के बाद सानिया ने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला लेते हुए सगाई तोड़ दी थी. Instagram

05
Instagram

टेनिस जगत में नाम बनाने वाली सानिया मिर्जा से जुड़ा एक विवाद कपड़ों को लेकर भी हुआ था. 2005 छोटी स्कर्ट पहनकर खेलने की वजह से उनके खिलाफ फतवा (इस्लामी कानून में एक आधिकारिक फैसला) सानिया द्वारा खेल के दौरान पहने जाने वाले कपड़े को लेकर एक मुस्लिम धर्मगुरु ने फतवा जारी किया.Instagram

06
Instagram

टेनिस जगत में नाम बनाने वाली सानिया मिर्जा से जुड़ा एक विवाद कपड़ों को लेकर भी हुआ था. 2005 छोटी स्कर्ट पहनकर खेलने की वजह से उनके खिलाफ फतवा (इस्लामी कानून में एक आधिकारिक फैसला) सानिया द्वारा खेल के दौरान पहने जाने वाले कपड़े को लेकर एक मुस्लिम धर्मगुरु ने फतवा जारी किया.Instagram

07
Instagram

सानिया मिर्जा साल 2007 में एक बार फिर से चर्चा में आई थी जब उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उनने मस्जिद में शूटिंग करने पर शिकायत दर्ज कराई थी. Instagram

08
Instagram

साल 2008 में सानिया मिर्जा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे. उनके उपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया गया था. सानिया पर आरोप था कि उन्होंने उस टेबल पर पैर रखा था जहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज था. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस लेकर राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहल मामला दर्ज कराया था लेकिन जो तस्वीर सामने आई थी वह सानिया की नही थी बल्कि फर्जी निकली.Instagram