सारा अली खान का खुलासा, पिता सिर्फ गा’लि’यां देते हैं और मां पो’र्न साईट चलाती थी?…

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में सारा की फैन फालोइंग फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया की वजह से है। सारा किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। यहां तक कि अपने माता पिता और उनके तलाक के बारे में भी सारा खुलकर बातें कर चुकी हैं। सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की। ऐसे में सारा अपनी मां के बेहद करीब हैं।

सैफ और अमृता को लेकर गलत सोचती थीं बेटी सारा अली खान, कहा- मुझे लगा दोनों काफी नेगेटिव इंसान हैं | Sara ali khan reveal at the time of childhood she thoughtमाता-पिता को बुरा इंसान समझती थीं सारा अली खान
हाल ही में उन्होंने एक और खुलासा किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि बचपन में वह अपने माता पिता के बारे में क्या सोचती थीं। दरअसल सारा अली खान को लगता था कि उनके पिता सैफ अली खान सिर्फ गालियां देते हैं और मां अमृता एक पोर्न साइट चलाती हैं। उन्हें लगता था कि सैफ और अमृता असल जिंदगी में एक बुरे इंसान हैं। सारा ने यह भी बताया है कि वह आखिर अपने माता पिता के बारे में ऐसा क्यों सोचती थीं।

असल में सारा ने बचपन में अपने पिता की फिल्म ‘ओमकारा’ देखी थी। साल 2006 में आई इस फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी नाम के खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सैफ के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, कोंकणा सेन शर्मा और विवेक ओबेराय नजर आए थे। वहीं इससे पहले साल 2005 में आई थ्रिलर फिल्म ‘कलयुग’ में अमृता सिंह, कुणाल खेमु के साथ कई कलाकार नजर आए थे।
विज्ञापन

When Sara Ali Khan Revealed Amrita Singh Reaction To Saif Ali Khan Kareena Kapoor Wedding | Sara Ali Khan ने किया था खुलासा, Saif-Kareena की शादी पर कैसा था Amrita Singh काएक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि इन दोनों फिल्मों को देखने का उन पर क्या असर पड़ा था। सारा ने बताया कि, ‘मुझे सिर्फ यह याद है कि बचपन मैं मैंने ओमकारा और कलयुग देखी थी और मुझे लगने लगा था कि मेरे माता पिता कितने बुरे लोग है। उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि अब्बा गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे और मां पोर्न साइट चलाती है और यह बात उस वक्त बिल्कुल भी मजाकिया नहीं थीं’।

सारा ने आगे कहा कि, ‘एक ही साल में दोनों को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट किया गया था तो मैं और भी हैरान रह गई थी’। सारा ने कहा कि, ‘मैं हमेशा से अपनी ममा गर्ल रही हूं। मैं हमेशा से चीजों को ज्यादा जानने और हमेशा प्रेरित रहने की कोशिश करती हूं। यह सब गुण मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा है’।

Sara Ali Khan On Saif Ali Khan and Amrita Singh Had Last Dinner With Her After Divorce : 'मां-अब्बा साथ थे... उस दिन को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगी', सारा अली खानसारा ने कहा कि, ‘मैं ऐसी हूं जिसे पांच पुशअप्स और लगाने होते हैं, जिसे कैमेस्ट्री का एक चैप्टर और पढ़ना होता है है और मुझे स्क्रिप्ट को एक बार और सुनना होता है। हां यह सच है कि जिंदगी के हालात ने बहुत कुछ बदल दिया। मैं अब बहुत सी चीजों में बहुत बेहतर होती जा रही हूं’। बता दें कि सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह ‘सिंबा’, ‘लव आज कल 2’ और ‘कुली नंबर वन’ में नजर आ चुकी हैं। सारा बहुत जल्द ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं।