इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर मिडिया में सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में पठान ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पठान (Irfan Pathan) की बीवी और उनक दोनों बच्चे साथ हैं. पठान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कैप्शन दिया है कि सुलेमान के साथ पहली (Suleiman’s first flight).
फैंस ने किये ऐसे कमेंट
पठान की इस फोटो पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. पठान की इस तस्वीर पर के फैंस ने कमेंट किया कि (Ab bhakt tut padenge niqab ke piche!!!!!!) अब भक्त टूट पड़ेंगे नकाब के पीछे. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्वीट किया था. पठान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इरफान पठान ने चुनाव के बारे में किया सवाल
Ab bhakt tut padenge niqab ke piche!!!!!!
— safin (@SafinSaiyed1) February 10, 2022
लोग उनके इस ट्वीट को कर्नाटक के हिजाब विवाद (karnataka hijab controversy) से भी जोड़ रहे हैं. उन्हें क्रिकेट की दुनिया से बाहर निकलकर यह देखने की सलाह दी जा रही है कि देश में क्या हो रहा है. इरफान पठान ने ट्वीट करके पूछा कि चुनाव आ रहे हैं क्या? इसके जवाब में एक यूजर ने यह भी जवाब दिया कि अपने दोस्त गौतम गंभीर से पूछ लीजिए.
कर्नाटक में चल रहा है हिजाब विवाद
दअसल कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विवाद को लेकर राज्य में 3 दिनों के लिए हाई स्कूलों और कॉलेजों को बंद भी कर दिया गया है. इसी के चलते इरफान पठान के इस ट्वीट को यूजर्स ने हिजाब विवाद से जोड़ दिया.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान ने मचाया गदर
आपको बता दें इरफान पठान (Irfan Pathan) पिछले महीने ही क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान (Irfan Pathan) ने इंडिया महाराजा टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ इरफान (Irfan Pathan) 1 विकेट लेने के साथ ही 21 गेंदों पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.