Happy birthday khesari lal yadav: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) 37 साल के हो गए हैं. वो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 15 मार्च, 1986 छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव में हुआ था. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी शादी से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जो उनकी हालात को बयां करता है. आइए जानते हैं…
खेसारी लाल यादव के सितारे आज भले ही बुलंदियों पर हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी बुरे दौर भी देखे हैं. उनकी जिंदगी को बुरे दिन जब भी खेसारी याद करते हैं तो उनकी आंखें आज भी भर जाती हैं. एक्टर मिट्टी के घर में रहते थे. उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी और 20 साल की उम्र में उनकी शादी भी तय हो गई थी.
खेसारी पिता का हाथ बटाने के लिए घर के काम कर लिया करते थे. लेकिन, धन अर्जित करने का कोई साधन नहीं था. ऐसे में जब 20 साल की उम्र में उनकी शादी तय हुई तो उनके पास सेहरा खरीदने तक का पैसा नहीं था. 11 जून, 2006 को एक्टर की शादी हुई थी.
ट्रेंडिंग स्टार के पास सेहरा बांधने तक का पैसा नहीं था. वो कोई काम नहीं करते थे. उनकी शादी भी 11 हजार रुपए में तय हुई थी. फिर चंदा देवी के पिता ने अपनी चार भैंसें बेच दी और इन भैंसों को बेचकर उन्हें जो पैसे मिले उससे सूट खरीदकर खेसारी को शादी में पहनने के लिए दिया.
वहीं, शादी के बंधन में बंधने के बाद भी खेसारी की जिंदगी में मुसीबतें कम नहीं हुई थी. चंदा पति के साथ हर मुसीबत में खड़ी रही थीं. वो मुश्किल पड़ाव में उनके साथ खड़ी रहीं. उनके साथ हर मुसीबत का सामना किया. एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने लिट्टी-चोखा बेचकर दिन गुजारे.
इस दौरान भी खेसारी का साथ चंदा देवी ने ही दिया था. दिल्ली आने के बाद खेसारी की वाइफ चंदा ने एक ही साड़ी में 6 महीने ही बिता दिए थे. लेकिन उन्होंने एक्टर का साथ कभी नहीं छोड़ा. वो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहीं.
आज खेसारी लाल यादव और चंदा देवी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रही हैं. इनके दो बच्चे हैं. बेटा रिशव यादव और बेटी कृति यादव हैं. बेटी फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. वो पिता के साथ फिल्म ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ में नजर आई थीं.