हद से ज्यादा टाइट पैंट पहन घर से निकल पड़ी मलाइका अरोड़ा, चलना-फिरना हो गया मुश्किल

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें फिर धमाल मचा रही है, सामने आई तस्वीर में आइटम क्वीन लाउट ब्राउन कलर की बेहद टाइट पैंट पहने नजर आई, जिसे देखकर आपको लगेगा कि आखिर चल फिर कैसे रही है एक्ट्रेस।

टाइट पैंट

सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें एक्ट्रेस सफेद रंग के पुलोवर के साथ टाइट ब्राउन कलर की पैंट पहने नजर आ रही हैं, ये पैंट देखने में इतनी ज्यादा टाइट लग रही है, जिसे देखकर

आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आएगा, कि आखिर इतनी टाइट पैंट में एक्ट्रेस कंफर्टेबल है कि नहीं।

लग रही स्टाइलिश

अपने इस लुक को पूरा करने के लिये मलाइका अरोड़ा ने पैंट के साथ हाई बूट्स पहने हैं, Malaika Aroraइसके साथ ही ओपन

Malaika Arora defends doing item numbers in films, reveals she liked being the 'object of desire' | Hindi Movie News - Times of India

हेयर के साथ सटल मेकअप किया हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

वेलेंटाइन डे पर खास तस्वीर

हाल ही में वेलेंटाइन डे पर मलाइका अरोड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त लव बांड देखने को मिल रहा था, इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद

All I want is to make you smile: Arjun Kapoor's special birthday message for Malaika Arora

किया गया था।

Leave a Comment