बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी उर्वशी रौतेला काफी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। इसके पीछे की वजह है कि उनकी कोई भी फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे, पागलपंती जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को लोगों ने जरा भी प्यार नहीं दिया। यही कारण रहा कि अब उनको फिल्में मिलना बंद हो गया है।
साल 2015 में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब भी जीता था। अभिनेत्री को अक्सर उनके हॉट और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है। वह अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं। कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि अवॉर्ड फंक्शन में वो लाखों और करोड़ों की कीमत वाली ड्रेस और ज्वेलरी पहनकर पहुंची है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अभिनेत्री को कोई फिल्म नहीं मिलती तो वह कमाई कैसे करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी रौतेला की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है। फिल्में ना मिलने के बाद भी वह हर महीने करोड़ों की कमाई कर लेती हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया टीवी विज्ञापन और सोशल मीडिया एंडोर्समेंट है। इसके अलावा वो 1 महीने में किसी ना किसी आइटम सॉन्ग में नजर आती हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने के लिए 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। जबकि उनकी एक फिल्म की फीस 3 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला कई जगह इन्वेस्ट भी कर चुकी है जिन से उनको मोटा रिटर्न मिलता है। इस वजह से उर्वशी रौतेला को अपनी लाइफ स्टाइल पर करोड़ों खर्च करने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होती है।
अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म नॉटी और बेबी जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। कुछ समय पहले उन्होंने इसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके साथ ही वो अब हॉलीवुड में भी कदम रखने को तैयार हैं। उर्वशी 365 डेज फेम एक्टर Michele Morrone के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो इंस्पेक्टर अविनश में रणदीप हुड्डा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। वो साउथ की फिल्म Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में भी काम करने जा रही हैं।