पार्टी करो, ड्रिंक करो, प्रोटेक्शन जरुर यूज करो.. 23 साल की एक्ट्रेस की मां ने बेटी को बनाया खुली तिजोरी

Roshni Walia Mother Protection Video: आपने कभी सोचा है कि एक मां अपनी बेटी को ऐसी सलाह भी दे सकती है? 23 साल की एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वो इन दिनों अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रोशनी ने बताया कि उनकी मां उन्हें हमेशा कहती हैं कि उन्हें पार्टी में खूब मजे करने चाहिए और ‘हमेशा प्रोटेक्शन’ का इस्तेमाल करना चाहिए। सोचिए, एक एक्ट्रेस जो कम उम्र में ही मैच्योर हो गई, उसे उसकी मां इतनी आधुनिक और खुले विचारों वाली सलाह देती है! लोगों को यह सुनकर हैरानी भी हो रही है और खुशी भी!

सफलता का क्रेडिट मां को और ‘मॉडर्न’ पेरेंटिंग:

रोशनी वालिया जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नज़र आएंगी। इससे पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब काम किया है। हाल ही में Hauterrfly के साथ एक इंटरव्यू में रोशनी ने अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपनी मां को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मां कितने खुले विचारों वाली हैं। रोशनी ने कहा, “आज मैं जहां भी हूं, उसका पूरा क्रेडिट मेरी मां को जाता है। उन्होंने मेरे सपनों को पूरा करने के लिए अपना शहर छोड़कर मुंबई का रुख किया। उनके इस त्याग के बिना मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाती।”

 

रोशनी ने अपना ज्यादातर बचपन फिल्म और टेलीविजन सेट्स पर बिताया है, जिस वजह से वो बहुत जल्दी मैच्योर हो गईं। उन्होंने बताया, “इतनी कम उम्र में बड़ों के साथ काम करने से मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स भी काफी जल्दी समझ ली। यह एक बहुत ही अनोखा अनुभव था।”

अपनी मां के बनाए नियमों के बारे में रोशनी ने कहा, “मैं ठीक तरह से बड़ी हो रही हूं और इसका पूरा क्रेडिट मेरी मां को जाता है। वह मुझे आजादी भी देती हैं और सही मार्गदर्शन भी। उनके नियम मुझे कभी बोझ नहीं लगते, बल्कि वह मुझे ‘ट्रेंडी’ लगती हैं।”

मां की ‘बेबाक’ सलाह: ‘पार्टी करो, प्रोटेक्शन यूज करो!’

इंटरव्यू के दौरान रोशनी ने ऐसा खुलासा किया, जो अब ऑनलाइन खूब चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा, “मेरी मम्मी हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती हैं। वह हमेशा याद दिलाती हैं कि अगर तुम कुछ करती हो, तो प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूरी करो। मुझसे पहले वह मेरी बहन को भी यही बात समझाती थीं और अब मुझसे कहती हैं।”

 

रोशनी ने एक मज़ेदार किस्सा भी सुनाया, जब उनकी मां ने उन्हें लाइफ एंजॉय करने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने बताया, “मेरी मां कहती हैं कि तुम बाहर नहीं जाती हो। आज घर पर क्यों बैठी हो? पार्टी में जाओ, एंजॉय करो। आज ड्रिंक भी नहीं की?”

 

 

रोशनी वालिया की मां की आधुनिक और खुले विचारों वाली परवरिश पर की गई ये बेबाक बातें ऑनलाइन खूब वायरल हो गई हैं। लोगों को यह जानकर हैरानी भी हुई और खुशी भी कि उनकी मां एक सख्त, मिडिल क्लास पैरेंट की पारंपरिक छवि से कितनी अलग हैं। रोशनी वालिया की इन बातों ने कई पैरेंट्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समय के साथ पेरेंटिंग कैसे बदल सकती है और बदलनी भी चाहिए। बताते चलें कि रोशनी वालिया की पहली बड़ी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी।