शादी का मतलब होता है हर दुख सुख में सात जन्मों तक साथ निभाने का रिश्ता. लेकिन अगर वो रिश्ता कामयाब न हो पाए, तो दूसरी शादी भी कर लेता है.. कोई इंसान कितनी बार शादी कर सकता है एक बार या ज्यादा से ज्यादा दो बार. लेकिन एक महिला ऐसी है जो अब तक 11 शादियां कर चुकी है और 12वें पति की तलाश में है. ये खबर आपको हैरान जरूर करेगी लेकिन ये बिल्कुल सच है।
पेशे से इंटीरियर डिजाइनर 52 साल की मोनेट डियास ने खुद इस बात का खुलासा किया है. मोनेट को एक सच्चे प्यार कि तलाश है. उन्हें उम्मीद है कि एक दिन उन्हें अच्छा जीवन साथी जरूर मिलेगा. मोनेट लगातार शादी टूटने की वजह से परेशान हैं. वह एक के बाद एक, अब तक 11 शादियां कर चुकी हैं. लेकिन किसी भी पार्टनर के साथ वह लंबे समय तक रिश्ते में नहीं रह पाई. अब वह 12वें पति की तलाश में हैं।
इंटीरियर डिजाइनर मोनेट डियास, अमेरिका के ऊटा की रहने वाली हैं. वह TLC के शो ‘Addicted to Marriage’ में नजर आ चुकी हैं. इसमें बॉयफ्रेंड जॉन के साथ उनके रिश्ते को दिखाया गया. मोनेट जॉन को पसंद भी करती थी. शो देखकर ऐसा लग रहा था कि डियास और जॉन के रिश्ते अच्छे चल रहे थे, लेकिन एक सीरियस लड़ाई की वजह से उनका रिलेशनशिप टूट गया. कपल के बीच झगड़ा आने वाले भविष्य को लेकर शुरू हुआ था. डियास ने बताया कि ब्रेकअप उनके लिए बहुत कठिन होता है।
डियास ने कहा कि मैं दुखी इसलिए हूं क्योंकि मैं जॉन से प्यार करती थी. लेकिन झगड़े के बाद अलग होने का फैसला सही है. वहीं रिश्ते में एक और नाकामी की वजह से वो दुखी थी. उन्होंने इस रिलेशनशिप के लिए बहुत बहुत मेहनत की थी. लेकिन डियास हार मानने वालों में से नहीं हैं. अबतक के रिलेशनशिप में मिली नाकामियों के बाद भी डियास को लगता है कि उन्हें एक दिन सच्चा प्यार जरूर मिलेगा. ऐसा कोई शख्स जरूर होगा जो उनके लिए बना होगा और उनका इंतजार कर रहा होगा।
डियास के रिश्ते और उनकी शादी को लेकर उनकी बहन मार्सी ने कहा कि जब डियास ने 2-3 बार शादियां की तो मुझे कुछ गलत नहीं लग रहा था. लेकिन जब यह 10 से ज्यादा बार हुआ तो मुझे लगा कि उसे कभी भी सही पार्टनर नहीं मिलने वाला है. मार्सी की शादी को 38 साल हो चुके हैं और वो अपनी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चला रही हैं।