129 रन 7 चौके 10 छक्के, CPL में छाए आज़म खान, वर्ल्ड कप से पहले पाक को मिला तगड़ा बल्लेबाज

वेस्टइंडीज में इस समय कैरोबियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.

इसमें दुनियाभर के कई नामी क्रिकेटर खेल रहे हैं. टी20 विश्वकप से पहले यह लीग बेहद अहम मानी जा रही है. इसमें अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं.

सीपीएल में पाकिस्तान के भी कई क्रिकेटर खेल रहे हैं. इनमें पाकिस्तान के 23 वर्षीय बल्लेबाज आज़म खान भी शामिल हैं. आज़म खान पिछले ही दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपने चयन को लेकर काफी विवादों में रहे थे.PakPassion.net - Pakistan Cricket Forum
आज़म खान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान के बेटे हैं. 110 किलोग्राम वजनी आज़म अपनी फिटनेस और प्रदर्शन दोनो को लेकर आलोचना झेल चुके हैं. लेकिन सीपीएल में उन्होने शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया है.

आज़म खान सीपीएल में बारबडोस रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. वह 5 मैचों में 25.80 की औसत से 129 रन बना चुके हैं. उन्होने इतने रन मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.59 का रहा है. इस दौरान उन्होने 7 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.

आज़म खान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से केवल 3 टी20 खेलने का मौका मिला है. इसमें उन्होने केवल 6 रन बनाए थे. जिसके बाद उनके प्रदर्शन की काफी आलोचना की गई. यहीं नहीं जब वह टीम में शामिल किए गए थे तब उनका वजन 140 किलोग्राम था.

लेकिन कड़ी मेहनत के बाद आज़म अपनी फिटनेस और परफोर्मेंस दोनो पर काम किया. अगर सीपीएल में उनका प्रदर्शन इसी तरह बरकरार रहता है तो वह टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Leave a Comment