वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट हासिल करने वाली पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा डार ने इतिहास रच दिया है. वह वह 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गई हैं.
जुमेरात को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 सफलाएं अर्जित की. उनके नाम 106 मैचों में 101 विकेट हो गए हैं. इस मामले में उन्होने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. अफरीदी के नाम 99 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ छह खिलाड़ियों ने 100 विकेट लेने का कारनामा किया है. इनमें से पांच महिला क्रिकेटर हैं जबकि पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ मलिंगा के नाम हैं जिन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं.
PCB congratulates Nida Dar on completing century of T20I wickets
More details ➡️ https://t.co/EcXbsLOKv1#WIWvPAKW | #BackOurGirls
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 1, 2021
महिला क्रिकेट की बात करें तो वेस्टइंडीज की अनिसा मो’हम्मद (120), एलिसा पैरी (115), शबनीम इस्माइल (110) और अन्या श्रुबसोल (101) ने यह कारनामा किया है.
निदा डार गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. 106 मैचों में निदा ने चार अर्धशतकों की बदौलत 1161 रन बनाए हैं. इस दौैरान उन्होने 19 छक्के जड़े हैं. वह टी20 में एक हज़ार रन औऱ 100 विकेट का डबल बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं. निदा डार ने 77 एकदिवसीय मैचों छह अर्धशतकों की बदौलत 1051 रन बनाए हैं. इसके अलावा डार ने 71 विकेट भी लिए हैं.