क्रिश 3 मूवी देखकर एक लड़की बड़ी खुश हुई और उसने ऋतिक रोशन को कॉल किया…

वकील: तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला: जहर पीने से।

वकील: फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला: पीने से मना कर रहे थे।
************************************************************

वकील :- माई लार्डकानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक
मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: “किताब पेश की जाये।” किताब पेश की गयी,
जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।

जज मुस्कुराते हुए बोला:-
“बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।””
************************************************************

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

“तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ”
पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे ।

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।
धन्धे में सब जायज है । स्मार्ट वकील!
************************************************************

बच्चा अपने पापा से:
पापा-पापा ये गाड़ियों पर ADVOCATE, PRESS, ARMY
क्यों लिखा होता है…?

पापा: इसका मतलब होता है कि… गाड़ी के मालिक के पास लाइसेंस और
कागजात दोनों नहीं है और पुलिस वाले भी दूर से ही समझ जाते हैं,
कि यह 100 रुपया भी नहीं देने वाला है…
************************************************************

एक वकील से पूछा गया “रामायण और महाभारत के बारे में आपके क्या विचार हैं ?”    
वकील साहब ने कहा :- महाभारत एक जमीन विवाद का मामला था और रामायण अपहरण का केस था।
************************************************************