मदरहुड पर बोलीं त्रिशाला
फैंस के सभी सवालों के स्टारकिड ने जवाब दिए. त्रिशाला से इस दौरान एक शख्स ने प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया.
सवाल था- क्या आप कभी बच्चे करना चाहेंगी, इसे लेकर आपका क्या प्लान है. क्या आपके दिमाग में कोई नाम है?
जवाब में त्रिशाला ने पांडा की क्यूट सी फोटो के साथ लिखा- बच्चों को लेकर मेरा प्लान है. मैं बच्चा चाहती हूं.
एक दिन मैं मां बनना चाहूंगी अगर भगवान ने मेरे लिए ये सब प्लान किया होगा तो. और हां, मैंने उनके लिए नाम भी सोचे हुए हैं.
त्रिशाला ने फैंस को बता दिया कि वो जिंदगी में एक वक्त आने पर मां जरूर बनना चाहेंगी. देखते हैं वो कब गुडन्यूज देती हैं.
संजय दत्त की बेटी न्यूयॉर्क में सेटल हैं. वो पेशे से मनोचिकित्सक हैं. वो अस्पताल में पेशेंट्स के साथ भी डील करती हैं.
त्रिशाला से मिलने संजय दत्त अक्सर अमेरिका जाते हैं. त्रिशाला पिता की दूसरी फैमिली (मान्यता और बच्चों) संग अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं.