एंटरटेनमेंट डेस्क. अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल और मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ऐसा कुछ कर जाती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं। अब देखिए हाल ही में उन्होंने सरेआम अपनी से”क्स लाइफ पर बात की और एक्स ब्वॉयफ्रेंड पीट डेविडसन (Pete Davidson) के साथ इंटीमेट पलों को शेयर किया। फॉक्स न्यूज के अनुसार रियलिटी शो द कार्दशियन के न्यू एपिसोड के दौरान किम ने अपनी दादी मैरी जो एमजे कैंपबेल के सामने से”क्स और इं’टी’मेट लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए। कहा जाता है कि भले ही किम और पीट का ब्रेकअप हो गया है, फिर भी वो रियलिटी शो के न्यू सीजन में डेविडसन को डेट कर रही हैं।
किम कार्दशियन ने ऐसे किया खुलासा
रियलिटी शो में किम कार्दशियन ने बिना अपने परिवार के बारे में सोचे से’क्स लाइफ को डिस्कस करने में पीछे नहीं हटी। किम ने कहा- पी’ट और मैं पिछले वीकेंड बेवर्ली हिल्स होटल में रह रहे थे। हम दोनों फायरप्लेस के सामने बैठे घंटों बातें करते रहे। फिर मुझे दादी की बात याद कि उन्होंने कहा था उन्हें लगता है कि आप रियल लाइफ तभी जीते है जब आप फायरप्लेस के सामने से”क्स करते है। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने फायरप्लेस के सामने से”क्स किया। फॉक्स न्यूज के हिसाब से किम ने शो के दौरान दादी से कहा कि फायरप्लेस के सामने से”क्स आपको सम्मान देने के लिए था। कुछ पल बाद किम को अहसास हुआ कि वह अपनी पर्सनल और इं”टी’मे’ट बातें कैमरे के सामने शेयर कर रही है। फिर उन्होंने कहा- मुझे पता है कि यह वास्तव में ड’रा’व’ना है। हालांकि, कैंपबेल ने स्पष्ट रूप से पूछा- लॉबी में नहीं? किम से सपष्ट किया कि वे और पी’ट ऐसा लॉबी में नहीं करते।
किम कार्दशियन ने शो में पीट से फोन पर बात
एपिसोड को दौरान किम कार्दशियन ने पी’ट से अपनी फैमिली के साथ बात की। इस दौरान वह अपनी स्पेस जर्नी को लेकर काफी एक्साटेड नजर आया। आपको बता दें कि 41 साल की किम कार्दशियन 4 बच्चों की मां है। उन्होंन लाइफ में तीन शादियां की और फिलहाल, वे सिंगल है। उन्होंने पहली शादी 2000 में डैमन थॉमस से की थी। ये शादी 4 साल में टूट गई। फिर उन्होंने 2011 में क्रिस हम्फ्रीस से शादी की। ये शादी भी जल्दी ही टूट गई। 2014 में उन्होंने रैपर केन्ये वेस्ट से शादी की। शादी के करीब 6 साल बाद इसी साल कपल का त’ला’क फाइनल हुआ।