43 साल की उर्वर्शी ढोलकिया बिकिनी तस्वीरों पर हुई ट्रोल, एक्ट्रेस बोली- म’र्द कपड़े उतारे तो कुछ नहीं हम उतारे तो…

Urvashi Dholakia Categorise: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर पहचान बनाई है. एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कमोलिका’ का किरदार निभाकर उर्वशी ने घर-घर में पहचान बनाई है. अब एक्ट्रेस 43 साल की हैं और उनके दो बड़े-बड़े बेटे भी है. वहीं, इन दिनों उर्वशी अपनी टोन्ड बॉडी की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

बिकिनी तस्वीरों को लेकर हुईं ट्रोल

हम सभी जानते हैं कि उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपनी जिंदगी से जुड़े खूबसूरत पलों को फैंस के साथ अक्सर शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की थीं जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं. वहीं, तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में पिक्चर परफेक्ट बॉडी को लेकर इमोशनल नोट भी लिखा. अपने पोस्ट में उर्वशी ने महिलाओं को सलाह दी कि उन्हें अपनी बॉडी में सहज होना चाहिए.

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ढोलकिया ने कहा कि- ‘लुक्स को लेकर हमेशा महिलाओं को जज किया जाता है जिसकी वजह से वो प्रेशर में रहती हैं’. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- ‘मैंने जो पोस्ट में लिखा वो सेंसिटिव टॉपिक है. मैं ये नहीं चाहती कि लोग मुझे एक बार फिर जज करें, क्योंकि फिर मेरे पोस्ट का मतलब ही खत्म हो जाएगा’. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि हमेशा उन्हें जवान बच्चों की मां होने पर कैटेगराइज किया जाता रहा है. उर्वशी ने इसपर कहा- ‘मैं जब भी कुछ पोस्ट करती हू या फिर कोई काम करती हूं तब लोग मुझे 2 बच्चों की मां के रूप में कैटेगराइज करते हैं. मैं पहले एक इंसान हूं और बाद में मां. कोई किसी आदमी से ये नहीं कहता कि ये तो 2 बच्चों का बाप है’.

40 के बाद महिलाओं की मर्जी नहीं

उर्वशी ढोलकिया ने आगे कहा- ‘आज भी हमारे देश में लोग ये सोचते हैं कि महिलाओं को 40 की उम्र के बाद अपनी मर्जी से जीने का हक नहीं है. क्या मुझे पोस्टर पर ये लिखवाकर घूमना चाहिए कि मैं दो बच्चों की मां हूं? लोग ये बताने की कोशिश करते हैं कि उनके रिटायरमेंट का वक्त आ गया है. दूसरी ओर लोग बिकिनी में महिलाओं को देखने के लिए थिएटर्स जाते है मगर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखते ही कमेंट करने लगते हैं कि इसके बच्चे शादी के लायक हो रहे हैं और ये बिकिनी में पोज दे रही है. मेरे बच्चों की शादी कब होगी इसका हक उन्हें किसने दिया? अगर मैं सूट पहनकर पूल में जाउंगी तब भी लोग कमेंट करेंगे. जब एक आदमी शर्ट उतारता है तब कोई कुछ नहीं कहता. मुझे किसी की परमिशन की जरुरत नहीं है क्योंकि, बुरे वक्त में मेरे साथ लोग नहीं खड़े होते, मेरे बिल नहीं भरते. मैं वही करूंगी जो मुझे करना है’.

Leave a Comment