49 साल के हुए कोच राहुल द्रविड़, आज तक नही टूटे उनके ये 5 महारिकॉर्ड, न० 1 से कोहली-सचिन भी कोसों दूर

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का जन्म आज ही के दिन यानी 11 जनवरी साल 1973 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित इंदौर (Indore) शहर में हुआ था. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को खेल जगत में द वॉल, द ग्रेट वॉल और जैमी मिस्टर डिपेंडेबल जैसे उप नामों से जाना जाता है. द्रविड़ को पहली बार भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ सिंगापुर में वनडे प्रारूप के लिए चुना गया था. टीम इंडिया के कोच राहुल को साल 2005 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. आज उनसे जुड़े कुछ रोचक रिकार्ड्स बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 30000 प्लस गेंद खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ अपने ने अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 31258 गेंदों का सामना किया.

क्रिकेट इतिहास के यह तीन रिकॉर्ड सिर्फ और सिर्फ राहुल द्रविड़ के नाम2- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती 286 पारियों में एक बार भी गोल्डन डक नहीं होने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

3- राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन बतौर फिल्डर भी बहुत शानदार रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 210 कैच पकड़ने वाले गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

4- वनडे क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ पहले ऐसे प्लेयर हैं, जो दो बार 300 प्लस साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया को दीवार की तरह खड़े होकर हार से बचाया.

5- टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रनों की 126 पार्टनरशिप और 100 या उससे ज्यादा रनों की 88 पार्टनरशिप कर चुके हैं

Leave a Comment