बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका दिया है. हर कोई उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर हैरान है. उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से अपना लुक शेयर किया है जिसमें वह अपनी दमदार बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख का ऐसा लुक देखकर बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी दंग रह गई हैं और अपना रिएक्शन दिया है.
शाहरुख की मस्कुलर बॉडी देख हैरान हुईं बेटी सुहाना
सुहाना खान (Suhana Khan) ने इस्टाग्राम अकाउंट पर पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फोटो शेयर की है जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. लंबे बाल उनके किलर लुक पर बहुत सूट कर रहे हैं. 56 साल की उम्र में ऐसी बॉडी बनाकर शाहरुख ने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज दिया है. सुहाना ने फोटो के साथ ऐसा कैप्शन दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे डैड 56 साल के हैं. हमें बहाने नहीं बनाने चाहिए’.
‘पठान को कैसे रोकोगे’
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे… एप्स और एब्स सब बना डालूंगा’.
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और प्रोडक्शन का काम यश राज फिल्म्स से संभाला है.
2018 में रिलीज हुई थी ‘जीरो’
इससे पहले शाहरुख खान फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में नजर आए थे जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद शाहरुख खान ने चार साल का ब्रेक लिया और अब एक बार फिर वह ‘पठान’ से अपना जलवा बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं.