59 के गोविंदा का देसी स्वैग, पत्नी संग बिखेरा जलवा, पर 34 साल की बेटी ने लूटी महफिल

311268804 627879668984078 7888115284779174654 n

देशभर के साथ बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया गया. सभी सेलेब्स जश्न में डूबे हुए दिखे.

देसी लुक में छाए गोविंदा

govind

इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की. एक्ट्रेस की पार्टी में गोविंदा अपने पूरे परिवार संग पहुंचे.

govindaa34

गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता, 34 साल की बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा भी नजर आए.

govinda56

गोविंदा ऑल ब्लैक लुक में पत्नी संग ट्विनिंग करते दिखे. ब्लैक कुर्ता-पायजामा में 59 साल के गोविंदा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा. वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.

वहीं, उनकी पत्नी सुनीता ब्लैक अनारकली सूट में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने हाई बन, ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

श्वेता तिवारी

govinda

लेकिन हर किसी की नजरें गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा पर अटक गईं. ग्रे शिमरी साड़ी में टीना का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.

321048357 1309748369881382 4223635567160200276 n

टीना ने मिडिल पार्टेड ओपन हेयर, स्टेटमेंट नेकपीस और न्यूड मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. टीना की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया.

242821738 991645601412810 3070880549098247004 n

बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना एक्ट्रेस होने के साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. टीना कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.

253075236 441794913976581 2477376146802275853 n

34 साल की टीना अपने पेरेंट्स के काफी क्लोज हैं. वो अक्सर गोविंदा संग नजर आती हैं. फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.