देशभर के साथ बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया गया. सभी सेलेब्स जश्न में डूबे हुए दिखे.
देसी लुक में छाए गोविंदा
इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की. एक्ट्रेस की पार्टी में गोविंदा अपने पूरे परिवार संग पहुंचे.
गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता, 34 साल की बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा भी नजर आए.
गोविंदा ऑल ब्लैक लुक में पत्नी संग ट्विनिंग करते दिखे. ब्लैक कुर्ता-पायजामा में 59 साल के गोविंदा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा. वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.
वहीं, उनकी पत्नी सुनीता ब्लैक अनारकली सूट में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने हाई बन, ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
श्वेता तिवारी
लेकिन हर किसी की नजरें गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा पर अटक गईं. ग्रे शिमरी साड़ी में टीना का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.
टीना ने मिडिल पार्टेड ओपन हेयर, स्टेटमेंट नेकपीस और न्यूड मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. टीना की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया.
बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना एक्ट्रेस होने के साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. टीना कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
34 साल की टीना अपने पेरेंट्स के काफी क्लोज हैं. वो अक्सर गोविंदा संग नजर आती हैं. फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.