66666 जड़ युसूफ पठान ने मचाया भूचाल, फाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, ब्रेट ली ने जबड़े से छीनी जीत

ओमान में खेली जा रही Legends League Cricket के छठे मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजास को 5 रनों से शिकस्त दी. मैच में हार के साथ ही इंडिया महाराजास फाइनल में पहुंचने में नाकाम हुई. मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजास की टीम 20 ओवर में 223-7 का स्कोर ही बना सकी. मैच में इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इंडिया महाराजास के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में केविन पीटरसन (5 गेंदों में 11 रन, एक चौका और एक छक्का) विकेट गंवा दिया.

हालांकि यहां से हर्षस गिब्स ने पहले फिल मस्टर्ड (33 गेंदों में 57 रन, 5 चौके और 4 छक्के) के साथ 98 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद फिर केविन ओ’ब्रायन (14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 34 रन) के साथ 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जबरदस्त स्कोर तक पहुँचाया.

हालांकि अफ़्रीकी बल्लेबाज गिब्स शतक से चूक गये और उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. अंत में वर्ल्ड जायंट्स ने एल्बी मोर्कल (9 गेंदों में 16* रन, एक चौका और एक छक्का) और जोंटी रोड्स (13 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) की तेज पारियों के दम पर 20 ओवरों में 228-5 का स्कोर बनाया.

इंडिया महाराजास के लिए मुनाफ पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट, इरफान पठान, रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया. 229 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. टीम ने वसीम जाफर (4) और एस बद्रीनाथ (2) के विकेट टीम ने काफी जल्दी गंवा दिए. यहां से नमन ओझा और यूसुफ पठान ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन और कप्तान युसूफ ने 103 रनों की साझेदारी निभाई. पहले कप्तान यूसुफ पठान (22 गेंदों में 45 रन, 2 चौके और 5 छक्के) अपने अर्धशतक से चूके और फिर नमन ओझा (51 गेंदों में 95 रन, 8 चौके और 7 छक्के) भी अपना शतक पूरा नहीं कर सके. दोनों के आउट होने के बाद इरफान पठान (21 गेंदों में 56 रन, 3 चौके और 6 छक्के) ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए इंडिया महाराजास को जीत के करीब पहुंचा दिया.

आखिरी ओवर में इंडिया को जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी. हालांकि ब्रेट ली ने सिर्फ दो रन दिए और इरफान पठान को आउट कर इंडिया की जीत की उमीदों पर पानी फेर दिया. ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में महज 2 रन खर्चे और अपनी टीम को इस मुकाबले को जीता दिया.

Leave a Comment