शरत सक्सेना बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर हैं. उन्होंने अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. शरत ने काफी नेगेटिव रोल्स किए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हीरो की तरह पसंद किया गया है. आज एक्टर के बर्थडे पर बताते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.

शरत का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था और वह बचपन में ज्यादातर समय वहीं रहे हैं. शरत, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम्यूनिकेशन में प्रमाणित इंजीनियर भी हैं. ग्रेजुएशन के बाद शरत ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया और वह मुंबई आ गए.
किया बहुत स्ट्रगल
शरत ने मुंबईने के बाद काफी संघर्ष किया. हालांकि बाद में उनके संघर्ष का फल उन्हें मिलने लगा. शरत ने मुंबई में शिफ्ट होने के बाद साल 1972 में अपने करियर की शुरुआत की. शरत की पहली फिल्म थी बेनाम. इसके बाद शरत कई फिल्मों में बतौर विलेन नजर आए. भले ही शरत फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आते थे, लेकिन फिर भी दर्शक उनकी एक्टिंग के दीवाने हो जाते थे. विक्रम भट्ट की फिल्म गुलाम के लिए शरत को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
इसके बाद साल 200 से शरत ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तानं, फना, रेस 3 और सिंघम 3 जैसी फिल्मों के जरिए क्रिटिकल रोल निभाने शुरू कर दिए.
कॉमेडी फिल्मों में भी किया काम
शरत ने विलेन बनकर सबको डराने के बाद कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. कॉमेडी में भी शरत उतने ही परफेक्ट हैं जितने नेगेटिव किरदारों में.
View this post on Instagram
रखा है खुद को फिट
शरत ने इस उम्र में भी खुद को फिट रखा है. उनकी फिटनेस को देखकर आज के यंग एक्टर्स भी शर्मा जाएं.
बता दें कि शरत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि आज के समय में बूढ़े एक्टर्स के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखता है. आज जो बूढ़े एक्टर्स को काम नहीं मिल रहा है उसकी वजह है कि उनके लिए अच्छी स्क्रिप्ट नहीं लिखी जा रही है. इसी वजह से मुझे या मुझ जैसे सीनियर्स एक्टर्स को काम नहीं मिल रहा है.
साभार