शेर कभी बूढ़ा नही होता, IPL के इन 6 क्रिकेटर्स पर फिट बैठती है ये कहावत, न० 1 पाक क्रिकेटर

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) का मंच क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों के लिए लकी साबित हुआ है। आईपीएल के मंच ने कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है. आईपीएल में कुछ तो निखर गए तो कुछ खिलाड़ी नाकामयाब रहे.

पिछले 15 साल से आईपीएल दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस बार आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल में कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. आइये जानें इनके बारे में-

श्रीसंत (भारत)- 39 वर्ष

आईपीएल के 2013 का सीजन भारत के तेज गेंदबाज रहे शांताकुमारन श्रीसंत के लिए किसी कड़वे अनुभव से कम नहीं रहा है. श्रीसंथ की 8 साल बाद आईपीएल में वापसी होने जा रही है. वे 39 साल के हैं.

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 42 साल

दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर 42 साल के हैं. पाकिस्तान मूल के इमरान ताहिर सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. इस उम्र में भी इमरान कई टी20 लीग में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं इमरान ताहिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो अलविदा कह दिया है.

अमित मिश्रा (भारत) – 39 साल

भारतीय क्रिकेट टीम के एक जबरदस्त अनुभव के धनी अमित मिश्रा ने 39 साल की उम्र को पार कर लिया है. अमित मिश्रा आईपीएल में 154 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं.

धोनी (भारत)- 40 साल

MS Dhoni Sent A Very Special Gift To Pakistan Bowler Haris Rauf, Russell Said Captain Cool Fulfills His Promise | MS Dhoni ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को भेजा बेहद खास गिफ्ट, सोशलधोनी 40 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के के कप्तानी करते आ रहे हैं. आईपीएल 15 में धोनी जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

डैनियल क्रिश्चियन (ऑस्ट्रेलिया)- 39 साल

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन 29 साल के हैं

Leave a Comment