सिर्फ तुम केरल और नैनीताल के खूबसूरत नजारों के बीच एक सच्चे प्रेम को दर्शाते इस फिल्म की कहानी और लोकप्रिय संगीत के साथ-साथ दर्शन आज भी इस फिल्म के किरदारों को याद किया करते हैं और उनमें से सबसे खास है कहानी के मुख्य किरदार आरती और इसकेदार को जीवंत कर देने वाली अभिनेत्री का नाम है प्रिया दमदार स्थापित कलाकारों के बीच प्रिया गिल का विनय किसी भी सूरत पर कमजोर नहीं देखा मासूमियत और सादगी से भारी प्रिया गिल ने इस किरदार को इतने अच्छे तरीके से निभाया क्योंकि यह किरदार ही उनकी एक खास पहचान बन गई.
जब वह सूट पहन के आती है तो हर किसी के नजर उन पर ठहर जाती है इस एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में कदम रखे हैं तो उनके खूबसूरती पर हर कोई मर मिटने लगा था उनके चर्चा हर और होने लगे थे हद से ज्यादा खूबसूरत रईस अभिनेत्री ने अपने दम पर बहुत ही कम समय में एक अलग पहचान बना ली थी महेश एक हिट फिल्म से यह हसीनएक्ट्रेस उसे दूर की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार होने लगी थी.
लेकिन फिर अचानक ये फ़िल्म इंडस्ट्री से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हालांकि कलाकार बड़े परदे से दूर क्यों ना चला जाए पर उसका काम मनोरंजन जगत में दर्ज हो ही जाता है ऐसे ही अदाकारा रही है प्रिया के जिनको इंडस्ट्री छोड़े हुए एक लंबा हर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक कोई भूल नहीं पाया है आज मैं उनकी मासूम खूबसूरती और दी के दीवाने हैं उन्हें से 10 से याद करते हैं प्रिया गिल ने खूबसूरती के मामले में मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या राय को भी पछाड़ दिया था लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ गया
प्रिया ने वैसे बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया उसके बावजूद प्रिया गिल का कैरियर बहुत छोटा रहा हिंदी भोजपुरी और साउथ की कई फिल्मों में काम करने के बावजूद प्रिया के इलाज गुमनाम है आज कहां है प्रिय खेल और क्यों अचानक लापता हो गई आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब के साथ-साथ प्रिया गिल के बारे में कुछबेहद खास बातें बताएंगे साथ यह भी बताएंगे कि इन दोनों प्रिया गिल आखिर है कहां
दोस्तों प्रिया गिल का जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था उनके पिता भारतीय सेवा में अफसर थे बचपन से ही बेहद खूबसूरत रही प्रिया को एक्टिंग और मॉर्निंग करना अच्छा लगता था और इसी वजह से उन्होंने कम उम्र में ही मॉर्निंग शुरू कर दी थी कॉलेज के तमाम ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रथम आने के साथ-साथ पंजाब में होने वाले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट हैं जीतकर प्रिया ने सबका दिल जीत लिया प्रिया ने अपने टैलेंट को आगे बढ़ते हुए साल 1995 में मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया और फाइनल राउंड तक पहुंची है प्रिया इस प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रहिए इसके बावजूद प्रिया का फिल्म में दुनिया में आने का कोई इरादा नहीं था
लेकिन एक हादसे ने उनके जिंदगी बदल कर रख दिए दरअसल उनकी मॉर्निंग के दौरान एक नई पायलट से सगाई हो गई थी और जल्द ही दोनों शादी करके सेटल होने वाले थे लेकिन एक दुर्घटना में प्रिया के होने वाले पति शहीद हो गए इस दुखद घटना से प्रिया बुरीतरह से टूट गए तब उनके परिवार वालों और परिचितों ने प्रिया को समझाया और प्रिया को अपने मॉडलिंग और एक्टिंग के कैरियर पर ध्यान देने को कहा से बात प्रिया ने फिल्मों में आने की सोची और उन्हें साल 1986 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने मिल गए इस फिल्म में उनके साथ चंद्रचूड़ सी और अरशद वारसी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हालांकि प्रिया की खूबसूरती ने सभी का मन मोह लिया था और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिले जिनमें 1998 में अरबाज खान के साथ आई फिल्म श्याम घनश्याम और 1999 में सुनील शेट्टी के साथ आई फिल्म बड़े दिलवाला शामिल थे
लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा सके इसके बाद वह फिल्म आए इसके लिए प्रिया गिल को आज भी याद किया जाता है और ये फ़िल्म थी दोस्तों सिर्फ तुम प्रिया दिल के साथ संजय कपूर और सुष्मिता सेन स्टार है यह फिल्म आज ही लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी दर्शकों के बीच बहुत मशहूर हुए हैं यही वजह है कि आज भी लोग इस फिल्म के गानों को इतनी ही शौक से सुनते हैं जितना उसे समय सुना करते थे फिल्म मैं संजय कपूर और प्रिया गिल की जोड़ी भी दर्शकों को बेहद पसंद आए थे.
फिल्म में दोनों के केमिस्ट्री लोगों को भाग गई इस प्यारी सी प्रेमकहानी के बदौलत प्रिया दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे फिल्में प्रिया की सादगी और मासूमियत को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया इसी साल प्रिया मलयालम फिल्म मेघा में नजर आए इस फिल्म में उनके साथ साउथ के दिग्गज एक्टर ममूटी ने काम किया था इस फिल्म के बाद प्रिया को साउथ की कहानी और फिल्मों के लिए ऑफर मिले और वह हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्में भी करने लगी है अगले साल ही प्रिया ने फिल्म जोश में काम किया जिसमें उनके अपोजिट सुपरस्टार शाहरुख खान थे साथियों साउथ की फिल्म भी लगातार कर रही थी पर उन्हें वह सफलता नहीं मिल रही थी जो उन्हें सिर्फ तुमसे मिले थे उन्होंने बॉर्डर हिंदुस्तान का और एलओसी कारगिल जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम किया लेकिन यह फिल्में भी बहुत अधिक सफल नहीं हुई इसके बाद प्रिया ने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया और फिल्म पिया तोसे नैना लागे रे में काम किया साल 2006 में आए हिंदी फिल्म भैरवी के साथ प्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया
प्रिया गिल ने अपने 10 साल के सफर मेंकई भाषाओं के फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिले इसका एक कारण यह भी था कि प्रिया ने कभी भी अंग प्रदर्शन नहीं किया जबकि उनके साथ तमाम अभिनेत्री ने अंग प्रदर्शन के दम पर अपना कैरियर संभाल लिया.
फिल्मों से दूर होने के बाद प्रिया धीरे-धीरे मीडिया से भी दूर हो गई और फिर अचानक एक खबर वायरल हुई जिसमें कहा गया कि प्रिया दाने-दाने के मोहताज हो गई है और गुरुद्वारे में भंडारे में खाना खाकर अपनी जिंदगी गुजर रही है जब इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं थे दरअसल वह भंडारे में गरीब बच्चों को खाना खिला रहे थे इस झूठी खबर से प्रिया को बहुत तकलीफ पहुंची और शायद यही वजह रही कि वह न सिर्फ मीडिया से बल्कि लाइमलाइट से एकदम ही दूर हो गए और किसी को पता भी नहीं चल सका की प्रिया कहां गुमनाम हो गई कई सालों के बाद उनके एक फैन ने उनके साथ एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो दुबई की तस्वीर थे इसके अलावा फ्रांस के एक बैग स्टोरकी ओनर ने भी प्रिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी दोनों ही तस्वीरों में प्रिया पहले की तरह बेहद ही मासूम और खूबसूरत नजर आ रही हैं इन तस्वीरों को देखकर उनके चाहने वालों को भी राहत मिले थे क्योंकि वह जहां भी है ठीक है हालांकि उन्होंने किसके साथ शादी की इसकी जानकारी तो हमें भी नहीं है