हिजाब विवाद अभी थमा भी नहीं था की इसी बीच बीजेपी के एक नेता की दो बेटियां हिजाब में नज़र आ गयी जिसके बाद सब हैरान रह गए. भाजपा नेता और अभिनेता कृष्णकुमार ने हाल ही में अपनी दो बेटियों के साथ अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया लेकिन कमाल की बात ये थी की उनकी दोनों बेटियां हिजाब में नज़र आयी
दोनों ही बेटियों ने हिजाब पहन रखा था उसके अलावा वो मुस्कुरा कर पोज़ दे रही थी और वो बहुत प्राउड फील कर रही थे और “उनके गौरवपूर्ण क्षण” को महत्वपूर्ण बनाने के लिए, उन्होंने कृष्णकुमार के फेसबुक पेज पर इन तस्वीरों को खुशी-खुशी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद उनकी पिक्स तेज़ी से वायरल हो गयी। खासकर तब जब कर्नाटक में हिजाब के खिलाफ उनकी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Only for record… pic.twitter.com/O51NtPr6XN
— Zafarul-Islam Khan (@khan_zafarul) March 18, 2022
हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ रही मुस्लिम छात्राओं ने भाजपा सरकार को समझाने में विफल रहने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया. छात्र अपनी कानूनी लड़ाई हार गए और इसके बाद उन्होंने कहा है की वो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
इस बीच, कृष्णकुमार की बेटियों की हिजाब में पोज देने वाली तस्वीरों में से एक को डॉ जफरुल इस्लाम खान – वरिष्ठ पत्रकार, द मिल्ली गजट के संपादक और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्ट को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।