नीता अंबानी ने मैच में लुटी महफ़िल, बेटे-बहु ने बांधा समा, पंजाबी कुड़ियों ने लोगों ने बनाया दीवाना

आईपीएल 2022 के 23 वें मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त झेलनी पड़ी. लगातार पांचवीं हार के बाद मुंबई टीम की काफी आलोचना हो रही है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार को हुए मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर मुंबई को मात दी.

पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि मुंबई की टीम उसे नहीं पा सकी और 12 रनों से मैच हार गयी. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की यह तीसरी जीत है. वहीं मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है. मुंबई इंडियंस की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रनों की तूफानी पारी खेली.

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. कप्तान मयंक अग्रवाल फॉर्म में लौटे और तूफानी 52 रन बना डाले. शिखर धवन ने भी टीम के लिए 70 रन बनाए.

वहीं जितेश शर्मा ने 30 रन और शाहरुख खान ने 15 रन बनाये. मैच में मुंबई की टीम को नीता अंबानी चीयर करते हुए नजर आई.वहीं उनके साथ उनके बेटे भी नजर आये. मैच में पंजाब की तरफ से सपोर्ट करने के लिए फैन्स की तादाद काफी रही.

Leave a Comment