बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी बॉलीवुड की सबसे बड़ी इवेंट में से एक मानी जाती है, जहाँ बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की एक साथ शिरकत करते हैं. यह फंक्शन हर साल रमजान के महीने में होता है. फिल्म इंडस्ट्री के इस बड़े इवेंट को मीडिया बहुत ही व्यापक तरीके से कवर करती है. बाबा सिद्दीकी की इस साल की पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया. लेकिन इस दौरान एक और ऐसी पूर्व टीवी सेलिब्रिटी मौजूद थीं, जिनका इस पार्टी में जाना मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. जी हाँ हम बात कर रहे हैं, पूर्व अभिनेत्री सना खान की.

बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी में पहुँची पूर्व एक्ट्रेस सना खान
आपको बता दें कि इस साल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पूर्व एक्ट्रेस सना खान सैयद को अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया.
सना खान इफ्तार पार्टी में अबाया और ब्लैक बुर्का पहनकर पहुँची थीं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग हिजाब भी पहना हुआ था. वहीं उनके पति मुफ्ती अनस सैयद सफेद कुर्ते पजामा पहने हुए थे. साथ में क्रीम कलर का जैकेट और सर पर टोपी पहने दिखाई दिए.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
ऐसा लग रहा है कि सना खान को बाॅलीवुड सेलिब्रिटी से भरी इस इफ्तार पार्टी में कैमरे के सामने पोज देते देख इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों में इससे काफी नाराजगी है. इस वीडियो को इंटरनेट पर नेटिजेन्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं. कई लोगों को लगा कि वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं और सही काम कर रही हैं थी, जबकि बाकी लोगों ने रेड कार्पेट पर उनकी उपस्थिति के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया.
एक यूजर ने लिखा, “मीडिया का मोह छोड़ ही नहीं पा रही है बेचारी”, दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि वह लाइम लाइट नहीं चाहती”. वहीं एक अन्य यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “क्या रमजान के महीने में कैमरा के सामने पोज देना हराम है.” एक ट्रोलर ने तो उन्हें नौटंकी कहा. वे लिखते हैं, “अभी भी लाइमलाइट में रहने की पूरी कोशिश कर रही है नौटंकी.”
मानवता के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग
आपको बता दें कि सना खान ने 2019 में कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ अपने रिलेशनशिप की खबर की पुष्टी की थी. लेकिन फरवरी 2020 में उन पर रिलेशनशिप में चीटिंग का आरोप लगाते हुए उनसे अलग हो गईं थीं. इसके कुछ महीने बाद उन्होंने एक चौंकाने वाला इंस्टाग्राम पोस्ट किया था.
8 अक्टूबर 2020 को सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह एंटरटेनमेंट छोड़ रही हैं और “मानवता की सेवा करेगी और अपने क्रिएटर के आदेश का पालन करेंगी.” इसके बाद 21 नवंबर 2020 को उन्होंने इस्लामिक विद्वान मुफ्ती अनस सैयद से सूरत में शादी कर ली थी.