बॉलीवुड डेस्क। हिंदी सिनेमा जगत में बहुत कम समय में बड़ी सक्सेस पाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है सारा अली खान। अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत और खूबसूरती के लिए सारा अली खान को जाना जाता है। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहती है। सारा की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आग लगा देते है। उनके फैंस सारा अली खान की फोटोज—वीडियोज को खासा लाइक करते है।
सारा के बयान से लोग अचंभित
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा छाई रहती है। कभी अपने बोल्ड फोटोज—वीडियोज को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर सारा चर्चाओं में बनी रहती है। सारा अली खान ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनकर लोग अचंभित रह गए। इतना ही नहीं सारा की ये बात सुनकर लोग सोच में पड़ गए कि उन्होंने ऐसा क्यू कहा और इसका क्या मतलब है।
‘डेट कार्तिक आर्यन को ही करना चाहती हूं’
दरअसल सारा अली खान बीते दिनों अपने पापा सैफ अली खान के साथ ‘कॉफी विद करण शो’ में आई थी। इस शो में करण जौहर के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब को लेकर सारा अली खान सुर्खियों में छा गई। इस बार इस शो में सारा अली खान से जब करण जौहर ने पूछा कि आप किससे शादी करना चाहती है तो उन्होंने कहा कि मैं रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हूं और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हूं। जब करण ने सारा से पूछा की आप रणबीर को डेट करना चाहेंगी तो उन्होंने मना कर दिया उन्होंने बोला मैं रणबीर से सिर्फ शादी करना चाहती हूँ और कोई सम्बन्ध नहीं बनाना। मैं डेट कार्तिक आर्यन को ही करना चाहती हूँ रणवीर को नहीं। लेकिन क्या आपको पता है रणबीर कपूर सारा अली खान के रिश्ते में मामा लगते हैं।
पापा के सामने सारा ने बिना डरे बोला सबकुछ
सारा की सौतेली मां यानी कि करीना कपूर के भाई है रणवीर कपूर। इस हिसाब से रणबीर कपूर सारा अली खान के मामा हुए। लेकिन सारा अली खान ने यह बात बिना डरे बिना हिचकिचाहट के सबके सामने बोल दिया। गौर करने वाली बात यह है कि उनके पापा सैफ अली खान भी सामने ही बैठे थे उन्होंने अपने पापा के सामने यह बात कह दिया था।
News सोर्स-http://onlinepostreport.com/