Urfi Javed Bold: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लेटेस्ट लुक्स और काम के डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. एक चीज और जो उर्फी कभी-कभी अपने इंस्टाग्राम के जरिए सबको बताती हैं, वो उनके साथ होने वाले अजीबोगरीब किस्से हैं. इस बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक फोन नंबर है. उर्फी ने बताया कि ये नंबर एक ऐसे लड़के का है जिसने उर्फी को फोन करके उनके साथ अश्लील बातें की हैं और इसपर उर्फी ने कहा है कि वो पुलिस केस फाइल करके इस लड़के के खिलाफ एक्शन लेंगी..
Urfi Javed को कॉल कर लड़के ने की अश्लील बातें!
उर्फी जावेद ने जो इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वो उन्हीं के स्मार्टफोन के कॉल लॉग का है. स्क्रीनशॉट के साथ उर्फी ने उस लड़के को एक मैसेज भी लिखा है. बता दें कि इस लड़के ने उर्फी को फोन करके बेहद अ’श्ली’ल बातें कहीं और अपने प्रा’इवेट पा’र्ट्स’ को भी डिस्कस किया. उर्फी बहुत नाराज हैं.
नंबर शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- ‘पुलिस केस फाइल करूंगी..’
उर्फी ने स्क्रीनशॉट में जो नंबर शेयर किया है, वो उसी लड़के का है और उर्फी ने नंबर को ब्लर भी नहीं किया है. उर्फी ने अपने स्क्रीनशॉट में यह भी लिखा है कि वो पु’लिस केस जरूर फाइल करेंगी. साथ ही, उर्फी ने यह भी कहा है कि उनके फैन्स अगर फ्री हों तो इस नंबर पर कॉल करके इस लड़के को खरी-खोटी सुना सकते हैं.