Topless Shriya Saran: साउथ की एक्ट्रेस श्रिया सरन(Shriya Saran) ने हाल ही में दृश्यम 2 का पोस्टर एंड रिकॉल वीडियो शेयर किया था और उसके बाद अब श्रिया सरन ने अपने टॉपलेस फोटोशूट(Topless Photoshoot) से ये तस्वीरें शेयर की हैं. अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम’ में सह-अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन(Shriya Saran) कातिलाना लुक में तस्वीरों खीचा रही हैं। साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रिया सरन ने अजय देवगन की दृश्यम(Drishyam) सहित कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है।
‘साड़ी पहन लेती तो और भी बेहतर लगती’
Topless Shriya Saran: श्रिया सरन का साड़ी लुक(Saree Look) फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर रहा है. तस्वीरों को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स(Likes) मिल चुके हैं और लोग कमेंट सेक्शन में श्रिया के लुक की तारीफ करते नहीं थकते। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- तुम सेक्सी लग रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा- साड़ी पहन लेती तो और भी बेहतर लगती.
शरीर को साड़ी से ढककर शूटिंग की गई है
Topless Shriya Saran: तस्वीर में श्रिया सरन(Shriya Saran) सिर्फ एक साड़ी से खुद को ढकती नजर आ रही हैं। वह अपने बालों को खुला रखती हैं जो उन्हें और अधिक सुन्दर और आकर्षक बनाता है। श्रिया ने पीछे से स्टाइल में तस्वीरे खिचवाई और अलग लुक के लिये हाफ फेस में कुछ तस्वीरें खिचवाई। इन तस्वीरों को सोशल मिडिया पे अपलोड के लिखा- बिल्कुल ऐसी ही मैं साड़ी में दिखती हूं।
दर्शकों को दृश्यम 2 का इंतजार
Topless Shriya Saran: बता दें कि श्रिया सरन(Shriya Saran) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म इष्टम से की थी। उसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अभिनय(Acting) किया। हिंदी फिल्मों की बात करें तो श्रिया जिला गाजियाबाद, दृश्यम और फैमस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब फैंस को उनकी फिल्म दृश्यम 2 का इंतजार है जो 18 नवंबर को रिलीज हो रही है।