सेक्स लाइफ के बारे में चौकाने वाले बयान देने वाले बॉलीवुड सितारें, आलिया भट से लेकर इमरान हाशमी ने खोले राज

आज हमारे समाज में से’क्स को टैबू समझा जाता है।

लोग इस विषय पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कई बॉलीवुड कलाकार अपनी से’क्स लाइफ को लेकर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में…

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)
करण जौहर के चैट शो पर इमरान हाशमी ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा किया था। जब बॉलीवुड सितारे इमरान से पूछा गया कि उन्हें जवानी के दिनों की कौन सी बात ज्यादा याद आती है? इस पर इमरान ने कहा था कि वो वन नाइट स्टैंड की बात नहीं भूल पाते हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि कम उम्र में ही उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। रणवीर ने खुलासा किया था कि जब वो 12 साल के थे, तभी उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल में दूसरे बच्चों की मम्मियों को यही लगता था कि वो उनके बच्चों को अपनी संगत से बिगाड़ देंगे।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
‘कॉफी विद करण’ पर आकर बॉलीवुड सितारे शाहिद कपूर ने अपनी से’क्स लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। शाहिद कपूर ने इस शो पर आकर कहा था कि वो और मीरा कपूर कार सेक्स कर चुके हैं। शाहिद के इस खुलासे के बाद मीरा उन्हें देखती ही रह गई थीं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
बॉलीवुड सितारे रणबीर कपूर ने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि महज 15 साल की उम्र में ही वो अपनी वर्जिनिटी लूज कर चुके हैं।

Salman khan's revealed the reason behind the shirtless in movies - Hindi  Filmibeatसलमान खान (Salman Khan)
करण जौहर के चैट शो पर आकर बॉलीवुड सितारे सलमान खान ने कहा था कि वो वर्जिन हैं। साथ ही भाईजान ने ये भी कहा कि उन्होंने इसे उसके लिए बचाकर रखा है, जिससे वो शादी करेंगे।

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
एक खुलासे के दौरान बॉलीवुड सितारे अर्जुन कपूर ने कहा था कि आदमी के लिए प्यार से ज्यादा से’क्स जरूरी है।
करण जौहर (Karan Johar)
अपनी बायोग्राफी में बॉलीवुड सितारे करण जौहर इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि 26 साल की उम्र में वो अपनी वर्जिनिटी खो चुके हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फेवरेट से’क्स पोजीशन के बारे में खुलासा किया था। आलिया ने बताया कि वो काफी सिंपल इंसान हैं और इसी वजह से उन्हें मिशनरी पोजीशन पसंद है।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह के साथ अपनी से’क्स लाइफ का जिक्र करते हुए दीपिका पादुकोण ने एक बार कहा था कि से’क्स फिजिकल होने से ज्यादा इमोशंस से जुड़ा होता है।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
नेहा धूपिया के टॉक शो में आकर सोनम कपूर ने कहा था कि उन्होंने कभी भी अपने को-स्टार्स संग फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया।

ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna)
ट्विंकल खन्ना के मुताबिक से’क्स हर स्टेज में जरूरी है। ट्विंकल खन्ना ये भी माना है कि वो अक्षय को इसलिए अट्रैक्टिव पाती हैं क्योंकि वो समय के साथ काफी बदले हैं।

Leave a Comment