कपिल शर्मा के शो से लीक हुआ एमसी स्टेन का धांसू वीडियो, रैपर का गाना सुन पागल हुई ऑडियंस…

बिग बॉस 16 का विनर एमसी स्टैन इन दिनों दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहा है। हाल ही में उन्हें बिग बॉस कंटेस्टेंट की गेट-टुगेदर पार्टी में देखा गया था। वहीं अब जल्द ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। एमसी स्टैन के फैंस के लिए अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस के बाद अब सोनी टीवी के मशहूर शो में स्टैन दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें…

एमसी स्टैन और कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टैन अपना मशहूर गाना ‘बस्ती का हस्ती’ गाते नजर आ रहे हैं। रविवार को उन्हें शो के सेट पर शूटिंग के लिए स्पॉट किया गया था। वहीं अब कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एमसी स्टैन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कॉमेडियन भी थिरकते नजर आ रहे हैं। एमसी स्टैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें…

mc stan kapil sharma show

बिग बॉस 16 में आने से पहले ही एमसी स्टैन अपने रैप की वजह से काफी फेमस थे। उनके कई गाने जैसे ‘मैं बस्ती का हस्ती’ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। फैंस उनकी पर्सनैलिटी से खुद को कनेक्ट करते हैं। बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने अपने जबरदस्त फैन फॉलोइंग के दम पर ही जीती है। अब उनके फैंस एमसी स्टैन को द कपिल शर्मा शो में एक गेस्ट के तौर पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें…

mc stan kapil sharma show

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एमसी स्टैन लाल रंग के कपड़ों में फुल रैपर वाली वाइब में नजर आ रहे हैं। इस बीच वह कपिल शर्मा के साथ ‘बस्ती का हस्ती’ गाना गा रहे हैं। एमसी स्टैन के गाने पर कपिल शर्मा के साथ ही शो में मौजूद दर्शक भी थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें…

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- क्या बोलती पब्लिक? वाइब है कि नहीं? लव यू ब्रो एमसी स्टैन। इस वीडियो में एमसी रैप सुना रहे हैं और वहीं कॉमेडियन झूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विनर एमसी ऑल रेड लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

एक यूजर ने लिखा- कपिल पाजी सोच रहे होंगे कि इतनी लाइक आ गई और कमेंट देखकर होश उड़ गए। इतनी तो मेरी पांच पोस्ट्स पर भी नहीं आते। एक यूजर ने लिख भी दिया- तीन घंटे में 1.8 मिलियन लाइक्स। एक ने लिखा- एमसी स्टैन की वजह से कपिल का शो भी रेटिंग में इस हफ्ते नंबर 1 पर होगा। अब कपिल शर्मा के शो में आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। खबरों की माने तो ये एपिसोड 4 और 5 मार्च को आएगा।

mc stan kapil sharma show

बता दें कि एमसी स्टैन बिग बॉस 16 में जब आए तो इन्हें बहुत कम ही लोग जानते थे। लेकिन जैसे ही इनके महंगे जूते और गले में पहने लॉकेट और चेन के दाम दुनिया के सामने आए तो लोगों को इनके वजन का पता चलना शुरू हुआ। इतना ही नहीं, शो के इतिहास में पहली बार एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया जिसमें बाहर की जनता को भी शामिल किया गया था। और ये एमसी स्टैन के लिए ही किया गया था। वैसे अब इनका कपिल शर्मा के शो में आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। तब तक के लिए स्टे ट्यून्ड।