उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. वह टीवी का एक पॉपुलर चेहरा बनीं. उन्होंने इसके बाद कई रिलयलिटी शो में पार्टिसिपेट भी किया. वह अपने फैशन सेंस और आउटफिट को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. उर्फी ने एक छोटे शहर से आकर अपनी एक पहचान बनाई है. लेकिन उनका बचपन और किशोरावस्था काफी कठिन थी.
उर्फी जावेद ने 17 साल की उम्र में घर से भागने का फैसला किया था. उन्होंने बताया कि वह उनके पिता बहुत मा’रते थे. इतना मा’रते थे कि वो बेहोश हो जाती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्तेदार तक उनकी इ’ज्जत नहीं करते थे. (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा, “जब मैं 15 साल की था, तो किसी ने मेरी तस्वीर एक पो’र्न साइट पर अपलोड कर दी थी. यह एक सामान्य तस्वीर थी.” (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद ने आगे कहा, “मैंने इस तस्वीर को ट्यूब टॉ’प पहनकर अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगा रखी थी. किसी ने उन्हें डाउनलोड किया और बिना किसी मॉर्फिंग के पो’र्न साइट पर अपलोड कर दिया.” (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी ने कहा, “धीरे-धीरे, सभी को इसके बारे में पता चला. सभी ने मुझे दोष देना शुरू कर दिया. मुझे लोग एक पो”र्न स्टार कहने लगे. मैंने कहा, ‘वीडियो कहां है?’ लेकिन उन्होंने कहा-नहीं, नहीं, तुम एक पो”र्न स्टार हो.” (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद ने आगे कहा,”यहां तक कि मेरे पापा भी कहते थे कि मैं एक पो”र्न स्टार हूं. मुझे लगता है कि मेरे पिता इन सबसे सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे थे. वह सभी को बताते थे कि पो”र्न साइट वाले 50 लाख रुपये मांग रहे हैं. उन्होंने हमारे रिश्तेदारों को बताया.” (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद ने आगे कहा, “मुझे इस पर विश्वास नहीं था. लेकिन मैं क्या कर सकती थी. वह घर में मुझे बहुत मारते थे. इतना की मैं बे’होश हो जाती थी. मैं हैरान थी कि कि ‘मैं खुद पी’ड़ित हूं और मुझे ही दो’ष दे रहे हैं और मा’र रहे हैं. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे…” (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद ने आगे कहा, “मैंने 2 साल तक वह सब सहा. मेरे अपने पिता, रिश्तेदारों बहुत बेइ’ज्जती करते थे. फिर मैं जब 17 साल की हुई, तो घर से भाग गई.” उर्फी अपनी बहन के साथ घर छोड़कर लखनऊ शिफ्ट हो गईं. उन्होंने बच्चों को पढ़ाकर अपना खर्चा चलाया. (फोटो साभारः Instagram @urf7i)
उर्फी जावेद बाद में दिल्ली आ गईं. अलग-अलग दोस्तों के घर रुकीं. फिर एक कॉल सेंटर में नौकरी भी की, जिसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. फिर वह मुंबई आई और अलग-अलग रोल के लिए ऑडिशन दिए और फिर टीवी पर छोटे-मोटे रोल मिलना शुरू हुए.