बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan का बच्चा बच्चा फ़ैन है। जबसे शाहरुख़ ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है तबसे ही इनकी (Shahrukh Khan) ऐक्टिंग के चर्चे होते रेहते हैं। पर क्या आपको पता है कि किंग खान (Shahrukh Khan) ने किस किस को प्रेरित किया है। कितना ही काम देखने को मिलता है किसी की प्रेरणा का फल। कुछ समय ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की एक 8 साल के बच्चे के साथ तस्वीर सबके सामने आयी। वह छोटा बच्चा आज इतना बड़ा सुपर स्टार है।
क्या है इस तस्वीर में?
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का फ़िल्मी करियर कितनी तेज़ी से परवान चढ़ा यह तो सभी को पता है। पर क्या आपको पता है उन्होंने (Shahrukh Khan) कितने नौजवान दिलों में ऐक्टिंग का जज़्बा पैदा किया है। यह सब तो जैसे फ़िल्मी बातें लगती है। कितनी ही फ़िल्में तो इसी कहानी पर आधारित बनी है। पर यह कोई फ़िल्म की कहानी नहीं बल्कि एक हक़ीक़त है। शाहरुख़ खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल हुई जिसमें वह 8वी कक्षा के एक बच्चे के साथ खड़े हुए थे। यह बच्चा उनसे प्रेरित होकर ऐक्टिंग सीखेगा और आज ऐक्टिंग की दुनिया में इतना नाम कमायेगा। यह शायद खुद शाहरुख़ खान को भी नहीं पता होगा।
यह थी वह Shahrukh Khan की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर वायरल होती यह तस्वीर हम आपको दिखते हैं। इसमें आपको साफ़ नज़र आएगा की शाहरुख़ खान बच्चों के झुंड में एक ऐसे सुपर स्टार के साथ खड़े हैं जिनकी ऐक्टिंग सबको बेहद भाती है। इस तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) उस वक्त अशोक फ़िल्म की शूटिंग में थे। उन्होंने वैसे ही ड्रेस पहन रखी है। इस वक्त यह बच्चा उनके (Shahrukh Khan) लेफ़्ट में खड़ा हुआ कितना छोटा सा दिख रहा है। क्या आप पहचान पाए यह कौन है। शायद इस बच्चे की मुस्कान देख कर आप समझ गए हो।
कौन है यह बच्चा?
यह ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार Vicky Kaushal है। Vicky Kaushal हाल ही में Salman Khan की पुरानी प्रेमिका Katrina Kaif से शादी कर चुके हैं क्या आपने सोचा था कि कोई बच्चा जो कि Shahrukh Khan का फ़ैन होगा वो आज इतना बड़ा सुपर स्टार बन जाएगा। आज यह बच्चा इतना बड़ा सुपर स्टार बन चुका है कि इन्होंने बहुत बड़ी अदाकारा Katrina Kaif से शादी रचा ली है। यही नहीं ऐक्टिंग की दुनिया में इतना नाम कमाया है कि इन्हें इनकी ऐक्टिंग के लिए कई अवार्डस भी मिल चुके हैं।