JIO में नहीं कराना पड़ेगा बार-बार रिचार्ज, अब 336 दिनों तक मिलेगा सब कुछ FREE, ग्राहकों में दौड़ी ख़ुशी की लहर

Reliance Jio Recharge Plans 2023: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पाेर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जो कम खर्च में ज्यादा फायदे देते हैं.

jio recharge plans 2023

हम आपके लिए ऐसा ही एक सस्ता जियो प्रीपेड प्लान ढूंढकर निकालकर लाये हैं. यह प्लान 895 रुपये का है. इसकी खूबी इसमें मिलनेवाली लंबी वैलिडिटी है. जियो के 895 प्लान के साथ मिलनेवाले बेनिफिट्स आइए जानें-

jio recharge offer

जियो के इस प्लान में 28 दिन के 12 साइकिल वाले प्लान यूजर्स को मिलते हैं. तो इसका मतलब यह कि कुल मिलाकर आपको इस रीचार्ज प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

reliance jio

11 महीनों तक चलनेवाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर 28 दिनों के लिए 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और यह प्लान सब्सक्राइब करनेवाले को ऐसे ही 12 बार बेनिफिट मिलेगा.

jiophone recharge plan

अगर आप भी जियो का यह प्लान रीचार्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको पहले ही बता दें कि यह Jio Phone यूजर को ही मिलेगा. अन्य स्मार्टफोन यूजर इस प्लान की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं.