Keith Sequeira Rochelle Rao Announces Their Pregnancy: कीथ सिकेरा और रोशेल राव जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं. फैंस को हाल ही में कपल ने मिलकर ये खुशखबरी दी. साथ ही बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं.
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रहीं रोशल राव मां बनने वाली हैं. बिग बॉस फेम एक्टर और हसबैंड कीथ सिकेरा संग रोशेल ने ये खुशखबरी अपनी इंस्टा फैंस के साथ शेयर की.
कीथ और रोशेल ने इन स्पेशल मोमेंट्स को कैमरे में कैद करने का सोचा. ऐसे में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है.
रोशेल इन तस्वीरों में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. कीथ ने भी वाइफ रोशेल के ड्रेस से मैच करती शर्ट पहनी जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत कपल लग रहे थे.
इन तस्वीरों के साथ कीथ और रोशेल ने अनाउंसमेंट की कि वे दोनों माता पिता बनने वाले हैं. साथ ही फोटोशूट के साथ ये पोस्ट भी शेयर किया.
पोस्ट में लिखा था- ‘जी हां आपने बिलकुल सही गेस किया हम माता पिता बनने वाले हैं, दो छोटे छोटे हाथ छोटे छोटे पैर बेटी हो या बेटा हमें उससे जल्दी मिलना है.’ ‘
कीथ और रोशेल ने इस खास मौके पर अपने फैंस को कहा कि वे जहां भी हैं उनकी दुआओं से बेहद खुश हैं. अपने प्यार के लिए कपल ने फैंस को थैंक्यू कहा.