Sofia Ansari Photos Viral From The Bathroom– सोफिया अंसारी का दूसरा नाम अगर बोल्डनेस रख दिया जाए तो शायद गलत नहीं होगा। इस वक्त उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट से धमाका कर दिया है। उन्होने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो कि सीधे बाथरूम के बाथटब से सामने आई हैं।
सोफिया बाथरूम में मोबाइल लेकर पहुंची थीं और इस दौरान उन्होने जमकर सेल्फी क्लिक की। अंडरगारमेंट्स पहनकर बाथटब में बैठीं सोफिया अंसारी काफी सेक्सी लग रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होने लिखा है, ”जस्ट।”
लोग उनकी तस्वीरों को गुपचुप देखते है और इस वक्त उनकी फैन फॉलोविंग 9.9 मिलियन है। करीब एक करोड़ लोग उनको फॉलो करते हैं। सोफिया अंसारी वो फेस हैं जो कि कई बार सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम से बैन हो चुकी हैं। कहा जाता है कि सोफिया हार नहीं मानती हैं और फिर से सामने आती हैं।
उनकी इन तस्वीरों पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ”वाह बहुत खूबसूरत, बहुत सुंदर, हॉट, सेक्सी तस्वीर बहुत पसंद है आहा।” एक ने लिखा, ”यार तुम इतनी गंदी पोस्ट मत डाला करो इंस्टाग्राम पर, दिल से बुरा लगता है।”
इसके अलावा एक ने लिखा, ”सब लड़के तो पानी पानी हो गए होंगे आपको देखकर।’ एक ने लिखा है, ”कोई मेरा फ्रेंड बनेगा।” हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो कि लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि उनको ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है।
सोफिया अंसारी को लेकर मशहूर है कि वो किसी तरह का जवाब नहीं देती हैं और ट्रोलर्स को कभी अटेंशन नहीं देती हैँ। उनको जो कुछ भी करना होता है वो खुलकर करती हैं। आप भी देखिए सोफिया अंसारी का ये पोस्ट जो कि सीधे बाथरूम से वायरल होकर धमाका कर रहा है।