57 के सनी देओल और 19 की उर्वशी, 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने में छूट गए थे धर्मेंद्र के बेटे के पसीने

Sunny Deol : सनी देओल बॉलीवुड में करीब 4 दशकों से सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। अब तो वह अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) की तरह राजनीति में भी आ गए हैं। फिल्मों में दुश्मनों के पसीने छुड़ा देने वाले सनी देओल के खुद एक सीन में पसीने छूट गए थे।

सनी देओल ने साल 2013 में सिंह साब दी ग्रेट नाम की एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस थीं उर्वशी रौतेला। फिल्म को डायरेक्ट किया था अनिल शर्मा ने।
फिल्म में सनी देओल और उर्वशी रौतेला के बीच एक बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया था। यह सीन इसलिए भी चर्चा में रहा था क्योंकि उर्वशी सनी देओल से 38 साल छोटी थीं। तब सनी देओल की उम्र 57 साल थी और उर्वशी की महज 19 साल।