पिता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं लेकिन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ ऐसा नहीं है उनके कुछ फिल्में हिट रही तो कुछ फ्लॉप इसके अलावा उनकी लाइफ का ऐसा भी दौड़ था जब उन्होंने लिक एजेंट बनने का भी सोचा था करियर के ग्राफ में उतार-चढ़ाव के बाद होने वाली ऐश्वर्या उनकी पत्नी बनी लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों की शादी से एक दिन पहले एक मॉडल ने अभिषेक को लेकर ऐसा दावा किया कि ऐश और अभिषेक की शादी पर खतरा मंडराने लगा था.
वह यह की अभिषेक की शादी असल में ऐश्वर्या से नहीं बल्कि करिश्मा कपूर से होनी थी जो करिश्मा की मां बबीता की एक शर्त के चलते नहीं हो पाई जाती वह शहर और अभिषेक बच्चन को लेकर मॉडल ने ऐसा क्या दावा किया कि दोनों की शादी पर खतरा आ गया.
अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के घर और एक्ट्रेस जया बच्चन के घर हुआ था अभिषेक का असली नाम बाबा बच्चन है जो उनके बहुत सर्टिफिकेट में भी लिखा है अभिषेक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही जमुना बाई नर्सी स्कूल और मुंबई स्कॉटिश स्कूल से पूरी की इसके बाद स्विट्जरलैंड के एंग्लो कॉलेज और अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की कहा जाता हैकि उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन इससे पहले वह एलआईसी के एजेंट बनने के लिए भी ट्राई कर चुके हैं अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान भी नजर आई थी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उसे साल यह पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
इसके बाद साल 2004 में आईफोन से अभिषेक को पहचान मिले इसके बाद फिल्म सरकार गुरु युवा बंटी और बबली बोल बच्चन मनमर्जियां का जैसी कई फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का जादू भी दिखा चुके हैं उनकी फिल्म बॉब विश्वास की काफी गिर रही थी अभिषेक की लव लाइफ की तो शादी के बंधन में तो बंदे वह ऐश्वर्या के साथ है लेकिन इससे पहले 5 सालों तक करिश्मा कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं दोनों की सगाई भी हुई जिसका ऐलान अमिताभ बच्चन ने अपने साथ में जन्मदिन पर किया था.
लेकिन करिश्मा की मां बबीता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था हालांकि इसके बाद भी दोनों की सगाई हुई उसे वक्त अभिषेक की फिल्म में फ्लॉप जा रही थी जबकि करिश्मा एक हिट एक्ट्रेस थी ऐसे में बबीता को डर था कि इस शादी के बाद उनकी बेटी का भी करियर डूब न जाए रिपोर्ट की मां ने बबीता ने यह मांग रख दी थी कि बच्चन परिवार अभिषेक के नाम प्रॉपर्टी का एक हिस्सा कर दे हालांकि बच्चन परिवार ने यह शर्त नहीं मेरी और दोनों का यह रिश्ता और सगाई दोनों ही टूट गई लेकिन अभिषेक के लिए किस्मत को कुछ और ही मंजूर था उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई अभिषेक को नकली रिंग के साथ प्रपोज किया था जिसका इस्तेमाल फिल्म गुरु में किया गया था
यहां तक तो सब ठीक था लेकिन ग्रहण नक्षत्र मिलने के लिए एक बड़ी रुकावट ऐश्वर्या की कुंडली की वजह से आई थी क्योंकि उनकी कुंडली में मांगलिक दोष था शादी से पहले मांगलिक दोष हटाने के लिए ऐश्वर्या राय ने विधिपूर्वकएक पीपल के पेड़ से शादी की थी
इसके लिए अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ काशी भी गए थे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन किए थे इसके बाद दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में पूरे विधि विधान के साथ यहां तक तो सब ठीक था लेकिन ग्रह नक्षत्र मिलने के लिए एक बड़ी रुकावट ऐश्वर्या की कुंडली की वजह से आई थी क्योंकि उनकी कुंडली में मांगलिक दोष था शादी से पहले मांगलिक दोष हटाने के लिए ऐश्वर्या राय ने विधिपूर्वक एक पीपल के पेड़ से शादी की थी ताकि उनकी शादी से मांगलिक दोष है जाए इसके लिए अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ काशी भी गए थे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन किए थे इसके बाद दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में पूरे विधि विधान के साथ हुई.
लेकिन इस शादी से एक दिन पहले जानवी कपूर नाम की एक मॉडल ने ऐश्वर्या पर उनके पति चुराने का आरोप लगा डाला मतलब यह दावा कर डाला कि अभिषेक उनके पति है और वह ऐश्वर्या से दूसरी शादी कर रहे हैं मॉडल ने यही बात खत्म नहीं की बल्कि अपनी कलाई भी उसने काट ली और कहा कि अभिषेक ने अपने कुछ दोस्तों के सामने उससे शादी की थी बता दे यह मॉडल फिल्म 10 में अभिषेक के साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ चुकी थी
हालांकि बाद में इस मॉडल पर आत्महत्या करने और झूठा आरोप लगाने के मामले में केस दर्ज हुआ था अवार्ड की बात करें तो अभिषेक बच्चन को अपने फ़िल्मी करियर में कई अवार्ड और नॉमिनेशन मिल चुके हैं.