दोबारा 21 साल की नहीं बनना चाहती हैं करीना कपूर, बढ़ती उम्र पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

करीना कपूर इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी अगली फिल्म ‘द क्रू’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैन्स उनकी इस पिक्चर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल में ही हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी उम्र का जिक्र किया है. करीना ने कहा कि अब वो दोबारा 21 साल की नहीं बनना चाहती हैं. करीना ने इसकी वजह भी बताई है.

बातचीत के दौरान करीना कपूर खान ने कहा कि उनकी उम्र अब 40 के पार हो चुकी है, जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वो अपनी इस उम्र से बेहद खुश है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उम्र बस एक नंबर है. उन्होंने कहा, “हम आज विजुअल मीडियम में जीते हैं और ऐसे में खुद को फिट रखना जरूरी है. मैं दोबारा कभी 21 साल की नहीं बनना चाहती, मैं अपनी इस उम्र से बहुत खुश हूं. जब मैं 21 साल की थी उस समय मैं चीजों को लेकर परेशान रहती थी और मुझे जल्दी गुस्सा भी आता था. वहीं अब मैं काफी हद तक शांत हूं और मैं अपने 40s में खुश हूं.”

करीना कपूर की ‘द क्रू’

करीना कपूर जल्द ही ‘द क्रू’ में नजर आने वाली हैं. पिक्चर 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी लीड रोल में हैं. इसमें तीनों ही एयर होस्टेस के किरदार में नजर आएंगी. इस मूवी की कहानी कुछ ऐसी है कि तीनों अपनी लाइफ से किसी न किसी वजह से परेशान हैं. तीनों ही ज़िंदगी में कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हीं हालातों में उलझ कर रह जाती हैं.

करीना कपूर ने साल 2023 में ‘जाने जान’ से ओटीटी डेब्यू किया था. एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आने वाली हैं. इसमें करीना के साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स शामिल हैं. फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.