सलमान खान संजय दत्त के 14 साल के बेटे शहरान को ट्रेनिंग दे रहे हैं सलमान शहरान को अपनी तरह बनाने में लग गए हैं बॉलीवुड में सलमान खान की तूती बोलती है पूरा बॉलीवुड उनके इशारों पर नांचता है फिल्मों में काम करने वाले हर स्टार की चाहत सलमान खान की तरह बनने की होती है सलमान से टिप्स लेने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े होते हैं.
स्टार्स आते है कि सलमान उन्हें कुछ ऐसा बता दें कि उनका करियर भी संवर जाए सलमान खान तो सलमान खान है उनकी तरह कभी कोई नहीं हो सकता लेकिन अब सलमान खान अपने सबसे खास दोस्त संजय दत्त के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं सलमान खान और संजय दत्त बॉलीवुड के दो सबसे खास यार है दोनों ने अपनी अपनी जिंदगियों में बुरा वक्त देखा है.
लेकिन बुरे वक्त में दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा संजय दत्त जब जेल में थे तो सलमान खान अकेले ऐसे एक्टर थे जो उनसे मिलने चाहिए करते थे यही वजह है की जो सलमान खान और संजय दत्त का इतना गहरा याराना है संजय दत्त चाहते हैं कि उनका बेटा शहरान सलमान की तरह बड़ा स्टार बने और इसलिए सलमान ने शहरान को टिप्स देने शुरू कर दिया है.
हाल ही में सलमान खान दुबई में थे और यहाँ वो कराटे की इवेंट में पहुंचे थे सलमान अपने साथ संजय दत्त के बेटे शहान को लेकर आए थे सलमान को इवेंट में देखकर लोग बिल्कुल पागल हो गए सलमान ने वहा कराटे चैंपियन से भी मुलाकात की और संजय दत्त के बेटे को इंट्रोड्यूस कराया इस दौरान संजय दत्त के बेटे की हाइट देखकर लोग हैरान रह गए.
संगत का बेटा बिल्कुल सलमान की हाइट के बराबर था सलमान ने सभी से संजय दत्त के बेटे को मिलवाया सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स संजय दत्त के बेटे की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे है की शहरान में उन्हें अभी से हीरो वाली पर्सनैलिटी दिख रही है सलमान से जो भी ट्रेनिंग लेता है उसकी किस्मत चमक जाती है.
बॉलीवुड में सलमान ने टाइगर श्रॉफ से लेकर वरुण धवन और ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग दी है और आज किस मुकाम पर हैं ये बताने की जरूरत नहीं सलमान की गाइडेंस में संजय दत्त का बेटा भी बड़ा स्टार बन जाएगा