बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों गोवा में वेकेशन पर हैं.
लेकिन जरीन जिस शख्स के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, उसके बारे में हर कोई जानना चाहेगा. जरीन खान बिग बॉस 12 फेम शिवाषीश मिश्रा संग गोवा ट्रिप एंजॉय कर रही हैं.




शिवाषीश और जरीन खान साथ में परफेक्ट नजर आते हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. शिवाषीश और जरीन के डेट करने की खबरें चर्चा में हैं. फैंस को इंतजार है कि कब वे दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.
