सैफ अली खान से पहले अमृता सिंह ने इन 3 लोगों से लड़ाया इश्क, ये थी पूरी कहानी…

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से थी.

अमृता सिंह ने बेताब फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अमृता ने बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया था. साल 1958 में अमृता का जन्म हुआ था. साल 1983 में अमृता सिंह की पहली फिल्म ‘बेताब’ आई थी. इस फिल्म में वह सनी देओल के अपोजिट नज़र आई थीं. उनके पिता फ़ौज में थे. अमृता की मां मुस्लिम धर्म से ताल्लुकात रखती थीं. उनके फ़िल्मी करियर के बारे में सभी जानते है लेकिन बताते है आज आपको उनकी पर्सनल ज़िन्दगी के बारे में–

Saif Ali Khan And Amrita Singh Love Story - सैफ से इस कारण अलग हुईं थी अमृता,  किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं थी लव स्टोरी... | Patrika News
खबरों के अनुसार, फिल्म ‘बेताब’ में एक्टर धर्मेन्द्र ने खुद अमृता को अपने बेटे सनी देओल के अपोजिट कास्ट किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वही अगले साल 1984 में अमृता सिंह की सनी देओल के साथ एक और फिल्म ‘सनी’ रिलीज हुई. गौरबतलब है कि इस फिल्म में अमृता के साथ शर्मीला टैगोर भी थीं जो आगे चलकर उनकी सासू मां बनी थीं.

Sara Ali Khan wishes birthday love to mother Amrita Singh सारा अली खान ने  मां अमृता सिंह को इस तरह दी बर्थडे की बधाई - India TV Hindi News
सूत्रों के अनुसार मानें तो अमृता, अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं और यही नहीं इन दोनों ही स्टार्स ने साथ-साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. वहीं यदि खबरों की माने तो अमृता को तीन-तीन बार मोहब्बत हुई थी और उन्हें तीनों बार ही प्यार में नाकामयाबी हासिल हुई. बता दें कि अमृता को सनी देओल, रवि शास्त्री और विनोद खन्ना से मोहब्बत हुई थी.

साल 1991 में अमृता ने अपने से उम्र में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली थी. उस समय अमृता का करियर पीक पर था. हालाँकि शादी के लिए सैफ के घर वाले राजी नहीं थे, लेकिन उन्होंने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर उन्होंने शादी की. दोनों अपने प्यार को शादी का नाम देना चाहते थे. इस शादी से अमृता के 2 बच्चे सारा और अब्राहम है. आपको बता दें कि अमृता का अपने पति सैफ से तलाक हो चुका है और इनदिनों वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं.

Leave a Comment